बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री तनुश्री दत्ता अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चा में रहती हैं। एक्ट्रेस बीते लंबे समय से लाइमलाइट से दूर हैं। हालांकि, वह लगातार सोशल मीडिया पर सक्रिय रहती हैं। साल 2018 में एक्ट्रेस ने हैशटैग मीटू की शुरुआत की थी। इस दौरान उन्होंने कई चौंकाने वाले खुलासे भी किए थे। अभिनेत्री ने इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर नाना पाटेकर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। इसके बाद से ही एक्ट्रेस लगातार बॉलीवुड के खिलाफ बोलती नजर आ रही हैं। इसी बीच अब एक्ट्रेस ने हाल ही में किए अपने पोस्ट से एक बार फिर बॉलीवुड पर निशाना साधा है। 
अभिनेत्री ने कुछ देर पहले ही अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने बॉलीवुड और इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को लेकर हैरान करने वाली भविष्यवाणी की है। अपने इस पोस्ट में एक्ट्रेस में कहा कि बॉलीवुड के लिए मेरी भविष्यवाणी है कि 31 दिसंबर 2022 तक फाइनेंसर्स बॉलीवुड फिल्मों और प्रोजेक्ट की फंडिंग करना बंद कर देंगे। साथ ही कई बड़े प्रोडक्शन हाउस और कलाकार अप्रैल 2023 तक दिवालिया हो जाएंगे। दिलाविया हुए लोगों की इस लिस्ट में कई चौंकाने वाले नाम शामिल होंगे।  
एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट में आगे लिखा कि ओटीटी पर आने वाली फिल्मों को भी काफी कम दर्शक मिलेंगे। लोग अब दुनिया भर कंटेंट ज्यादा देखेंगे, जो हिंदी या दूसरी क्षेत्रीय भाषा में डब किए गए हैं। साउथ की फिल्में भी कुछ लोग देखेंगे, लेकिन इसके लिए उन्हें थोड़ा संघर्ष करना होगा। साउथ के सितारे बैकलैश के डर से बॉलीवुड छोड़ देंगे। लोग बॉलीवुड ओर इसके कलाकारों के खिलाफ हो जाएंगे। मैंने ये सब जो भी कहा और लिखा है उसे याद रखना, जब ऐसा समय आएगा। 
बता दें कि एक्ट्रेस लगातार सोशल मीडिया के जरिए बॉलीवुड और इसके कलाकारों पर हमला बोल रही हैं। बीते दिनों भी एक्ट्रेस ने अपने एक पोस्ट से हलचल मचा दी थी। इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस पोस्ट में उन्होंने लिखा था कि 'अगर मुझे कभी कुछ होता है तो इसके लिए मीटू आरोपी नाना पाटेकर, उनके वकील, सहयोगी और उनके बॉलीवुड माफिया दोस्त जिम्मेदार हैं। इसके साथ ही तनुश्री ने अपने इस पोस्ट में सुशांत सिंह राजपूत का भी जिक्र किया था। 
गौरतलब है कि अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने साल 2018 में भारत में मीटू की शुरुआत की थी। इस दौरान उन्होंने नाना पाटेकर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया  था। एक्ट्रेस ने अभिनेता पर आरोप लगाया था कि साल 2009 में फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' के एक गाने की शूटिंग के दौरान नाना पाटेकर ने उनके काफी करीब आने की कोशिश की थी। नाना पाटेकर पर लगे इस आरोप के बाद से ही बॉलीवुड में हंगामा मच गया था। वर्कफ्रंट की बात करें तो तनुश्री आखिरी बार फिल्म अपार्टमेंट में दिखाई दी थी।    
-Compiled by Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).