रिपोर्ट : LegendNews
ज्वालामुखी फटने से इंडोनेशिया और बाली के बीच कई कंपनियों की उड़ानें रद्द
इंडोनेशिया के हॉलिडे आईलैंड के पास ज्वालामुखी फटने से आसपास के इलाकों में ख़तरनाक राख के बादल छा गए हैं. इसकी वजह से कई विमान कंपनियों ने ऑस्ट्रेलिया, इंडोनेशिया और बाली के बीच उड़ानों को रद्द कर दिया है.
क्वांटस, जेटस्टार और वर्जिन ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को कहा है कि माउंट लुएताउबी लकी-लकी से निकलने वाली राख उड़ानों के लिए सुरक्षित नहीं है.
जेटस्टार ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया के समयानुसार 12 बजे दोपहर तक बाली से जाने और आने वाली सभी उड़ानों को रद्द किया गया है.
वहीं वर्जिन ऑस्ट्रेलिया ने कहा है कि बुधवार को बाली आने और जाने वाली उसकी सभी उड़ानें रद्द रहेंगी.
इस ज्वालामुखी के फटने से आसमान में 9 किमी की ऊंचाई तक राख फैल गई है. इससे पहले पिछले हफ़्ते एक बड़े विस्फोट में 10 लोगों की मौत हो गई थी.
ऑस्ट्रेलिया के मौसम विभाग ने भी चेतावनी दी है कि ज्वालामुखी की राख देश के उत्तरी इलाकों तक आ सकती है.
-Legend News
Recent Comments