मालदीव के 3 युवा मंत्र‍ियों की, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर नकारात्‍मक ट‍िप्‍पणी के बाद भारत-मालदीव संबंधों में प‍िछले साल खटास साफ नजर आई. सोशल मीड‍िया पर तो बायकॉट मालदीव और ‘लक्षदीप चलो’ के नारे लगने लगे. लेकिन इसी बीच अब एक नई खबर सामने आई है. मालदीव मार्केटिंग एंड पब्लिक रिलेशंस कॉरपोरेशन (MMPRC/Visit Maldives) ने बॉलीवुड एक्‍ट्रेस और एंटरप्रेन्योर कैटरीना कैफ को ‘सनी साइड ऑफ लाइफ’ के लिए अपना नया ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है. यह पार्टनरश‍िप Visit Maldives की स्पेशल समर सेल कैंपेन के तहत की गई है. इसके जरिए मालदीव दुनिया भर के पर्यटकों को मालदीव की और खींचना चाहता है. मालदीप सरकार का ये फैसला पीएम मोदी की मालदीप यात्रा से ठीक पहले आया है.
कैटरीना कैफ बनीं मालदीव की नई पहचान
कैटरीना कैफ न केवल बॉलीवुड की एक सफल अभिनेत्री हैं, बल्कि एक अंतरराष्ट्रीय पहचान प्राप्त करने वाली एंटरप्रेन्योर भी हैं. वे फोर्ब्स ‘आइकॉन ऑफ एक्सीलेंस’ सम्मान प्राप्त कर चुकी हैं और फिल्म, फैशन व व्यवसाय जगत में एक प्रभावशाली चेहरा मानी जाती हैं. ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर बनने पर कैटरीना ने कहा, “मालदीव लग्जरी और प्राकृतिक सुंदरता का अद्भुत संगम है. यह एक ऐसा स्थान जहां सुकून और भव्यता एक साथ मिलते हैं. ‘सनी साइड ऑफ लाइफ’ का चेहरा बनना मेरे लिए सम्मान की बात है. इस सहयोग के माध्यम से मैं दुनिया भर के लोगों को मालदीव की विशिष्टता और बेजोड़ यात्रा अनुभवों से परिचित कराने के लिए उत्साहित हूं.” आपको बता दें कि कैटरीना और व‍िक्‍क‍ी कौशल अपने हनीमून से लेकर ईयरली ट्र‍िप तक, कई बार मालदीप में नजर आ चुके हैं. 
MMPRC के CEO ने जताई खुशी
वहीं MMPRC के CEO और MD इब्राहिम शियूरी ने कहा, “हम कैटरीना का वैश्विक ब्रांड एंबेसडर के रूप में स्वागत करते हुए बेहद उत्साहित हैं. उनकी जीवंत और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जुड़ाव बनाने वाली छवि ‘सनी साइड ऑफ लाइफ’ के लिए एकदम उपयुक्त है. मालदीव लगातार पांच वर्षों से ‘वर्ल्ड्स लीडिंग डेस्टिनेशन’ बना हुआ है, और इस गर्मी के विशेष कैंपेन के लिए कैटरीना का जुड़ना हमारे लिए एक बड़ा कदम है.” Visit Maldives की समर सेल कैंपेन के तहत दुनिया भर के प्रमुख बाजारों जैसे कि यूके, रूस और सीआईएस देश, DACH रीजन (जर्मनी, ऑस्ट्रिया, स्विट्ज़रलैंड), इटली, पोलैंड, स्पेन और भारत में विशेष ऑफर्स और डिस्काउंट्स दिए जा रहे हैं. समर वेकेशन से पहले इस सेल के जरिए मालदीप दुनिया भर के पर्यटकों के ल‍िए सबसे पसंदीदा जगह बनना चाहता है.
-Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).