जापानी कार निर्माता Nissan Motor Co. (निसान मोटर कंपनी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) माकोटो उचिदा ने अपने पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है। यह कदम कंपनी के खराब वित्तीय नतीजों के बाद उठाया गया है। 
कौन लेगा उचिदा की जगह?
निसान ने मंगलवार को जारी एक आधिकारिक बयान में कहा कि इवान एस्पिनोसा, जो फिलहाल कंपनी के चीफ प्लानिंग ऑफिसर हैं, अब उचिदा की जगह नए सीईओ का पद संभालेंगे। 
उचिदा कब तक कंपनी से जुड़े रहेंगे?
हालांकि, उचिदा अभी कंपनी के निदेशक पद पर बने रहेंगे और यह स्थिति तब तक रहेगी जब तक निसान की जनरल शेयरहोल्डर्स मीटिंग नहीं हो जाती। उन्होंने हाल ही में यह संकेत भी दिया था कि वह नई लीडरशिप के लिए रास्ता तैयार करना चाहते हैं। 
होंडा के साथ साझेदारी टूटने के बाद बढ़ी अटकलें
पिछले महीने, उचिदा ने जापानी प्रतिद्वंद्वी Honda Motor Co. (होंडा मोटर कंपनी) के साथ संयुक्त होल्डिंग कंपनी स्थापित करने की बातचीत को रोक दिया था। इस फैसले के बाद उनके भविष्य को लेकर कई अटकलें लगाई जा रही थीं।
उन्होंने कहा था कि शुरुआती बातचीत व्यावसायिक साझेदारी पर थी। लेकिन बाद में इसकी दिशा बदलकर निसान को होंडा की सहायक कंपनी बनाने की ओर चली गई, जिसे उन्होंने अस्वीकार्य बताया। हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (ईवी) और अन्य रिसर्च प्रोजेक्ट्स पर दोनों कंपनियों के बीच रणनीतिक साझेदारी जारी रहेगी। 
निसान को भारी घाटे का अनुमान
निसान ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 80 अरब येन (करीब 540 मिलियन डॉलर) के नुकसान का अनुमान लगाया है। यह नुकसान मार्च के आखिर तक के वित्तीय आंकड़ों में दिखाई देगा। 
क्या आगे बदलेगी निसान की रणनीति?
नए सीईओ के आने के बाद निसान की रणनीति में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। कंपनी को उम्मीद है कि नई लीडरशिप के तहत वह बेहतर वित्तीय प्रदर्शन कर पाएगी और अपनी बाजार स्थिति मजबूत कर सकेगी। 
-Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).