प्रभास की फिल्म 'द राजा साब' का फैंस को बड़ी बेसब्री से इंतजार है। पैन इंडिया रिलीज होने वाली इस फिल्म का टीजर 16 जून को रिलीज किया जाना था, पर इससे पहले ही इसके कुछ विजुअल्स लीक हो गए हैं। इससे मेकर्स को तगड़ा झटका लगा है, और वो गुस्से में भी हैं। मेकर्स ने सख्त एक्शन की चेतावनी भी दे डाली है।
'द राजा साब' के टीजर के कुछ सीन्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिन्हें देख मेकर्स भी सन्न रह गए। उन्होंने बिना देर किए एक स्टेटमेंट जारी किया, जिसमें बताया कि अगर किसी ने भी 'द राजा साब' का कोई लीक कंटेंट भी पोस्ट किया, तो सख्त एक्शन लिया जाएगा। 
'द राजा साब' के टीजर लीक को लेकर मेकर्स की चेतावनी
मेकर्स ने एक्टर प्रभास स्टारर 'द राजा साब' को लेकर X पर लिखा, 'अगर 'द राजा साब' से लीक हुआ कोई भी कंटेंट पाया जाता है, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी और उस X हैंडल को तुरंत सस्पेंड कर दिया जाएगा। हम सभी से अनुरोध करते हैं कि वो सहयोग करें और इस फिल्म के एक्सपीरियंस को सुरक्षित रखने में साथ खड़े रहें।' 
'द राजा साब' की कास्ट और बजट
'द राजा साब' एक हॉरर-कॉमेडी है, जिसमें निधि अग्रवाल, रिद्धि कुमार, मालविका मोहनन, संजय दत्त और योगी बाबू जैसे एक्टर्स हैं। फिल्म 5 दिसंबर को थिएटर्स में पैन इंडिया रिलीज होगी। इसे मारूति ने डायरेक्ट किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म का बजट 450 करोड़ रुपये है। इसमें जबरदस्त एक्शन और VFX भी है। चर्चा है कि 'द राजा साब' में प्रभास डबल रोल में नजर आएंगे। 
-Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).