रिपोर्ट : LegendNews
जयपुर-अजमेर हाईवे पर मोखमपुर इलाके में बड़ा सड़क हादसा, 7 लोगों की मौत
जयपुर-अजमेर हाईवे पर आज दोपहर में बड़ा सड़क हादसा हो गया. हाईवे पर मोखमपुर इलाके में कार और रोडवेज बस में हुई जबर्दस्त भिड़ंत में सात लोगों की मौत हो गई है. हादसे के बाद वहां कोहराम मच गया है. पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं. हादसा कार का टायर फटने के कारण हुआ बताया जा रहा है. घायलों को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. मारे गए सभी लोग कार में सवार बताए जा रहे हैं.
पुलिस के अनुसार हादसा मोखमपुरा इलाके में दोपहर में करीब साढ़े तीन बजे हुआ. उस समय जयपुर-अजमेर हाईवे से गुजर रही एक कार का अचानक टायर फट गया. इससे कार बेकाबू होकर कार उछल गई. वह डिवाइडर कूदकर दूसरी तरफ जा रही रोडवेज से तेज गति से टकरा गई. यह सबकुछ पलक झपकते ही हो गया. कैसे हुआ किसी को कुछ पता ही नहीं चल पाया.
मृतकों की अभी पहचान नहीं हो पाई है
कार में सात लोग सवार बताए जा रहे हैं. हादसे में कार सभी लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं रोडवेज भी क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे के बाद बस में सवार यात्री भी बुरी तरह से घबरा गए. कार कहां से आ रही थी और कहां जा रही थी इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों तथा मृतकों को स्थानीय अस्पताल पहुंचाने में जुट गई है.
हादसे के कारण वहां ट्रैफिक जाम हुआ
यह हादसा बीते दिनों जयपुर में जयपुर-अजमेर हाईवे पर हुए अग्निकांड के घटनास्थल से कुछ की किलोमीटर आगे अजमेर की तरफ हुआ है. हादसे के कारण वहां ट्रैफिक जाम हो गया है. पुलिस हाईवे खुलवाने का प्रयास कर रही है. वहीं मृतकों की शिनाख्त के भी प्रयास किए जा रहे हैं. हादसे की सूचना के बाद पुलिस प्रशासन के आलाधिकारी वहां पहुंच रहे हैं.
-Legend News
Recent Comments