रिपोर्ट : LegendNews
महाराष्ट्र: पेट्रोल की कीमतों में 5 रुपए और डीजल पर 3 रुपये की कटौती
महाराष्ट्र की शिंदे- फडणवीस सरकार ने जनता के हित में बड़ा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्य में अब डीजल की कीमत में 3 रुपये और पेट्रोल की कीमतों में 5 रुपए की कटौती का ऐलान किया है। एकनाथ शिंदे ने कहा कि आज कैबिनेट की मीटिंग में कई अहम फैसले लिए गए जिसमें से एक फैसला यह भी था। आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने 4 मई को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती की थी। केंद्र ने राज्यों से भी अपील की थी कि वह अपने-अपने राज्य में इस फैसले को अमल में लाएं। हालांकि तत्कालीन ठाकरे सरकार ने इस पर कोई फैसला नहीं लिया था। महाराष्ट्र सरकार के इस कदम से राज्य की तिजोरी पर 6000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार पड़ेगा।
Compiled: Legend New
Recent Comments