रिपोर्ट : LegendNews
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने किया महंत मोहिनी बिहारी शरण के सुरती सरोवर रस ग्रंथ का विमोचन
मथुरा। धर्म रक्षा संघ के कार्यकारी अध्यक्ष एवं श्रीहरिदास पीठ चतुर्थ संप्रदाय विरक्त वैष्णव परिषद् के महंत मोहिनी बिहारी शरण महाराज ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से एक प्रतिनिधिमंडल के साथ भेंट की।
भेंट वार्ता के दौरान महंत मोहिनी बिहारी शरण महाराज ने रक्षा मंत्री से सुरती सरोवर रस ग्रंथ का विमोचन करवाया, तत्पश्चात उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बांके बिहारी मंदिर के सरकारीकरण एवं अधिग्रहण की योजना का विरोध करते हुए ब्रज की मूलभूत समस्याओं को लेकर चर्चा की।
महंत मोहिनी बिहारी शरण महाराज ने कहा कि बांकेबिहारी मंदिर वृन्दावन का किसी भी प्रकार से सरकारीकरण या अधिग्रहण नहीं होना चाहिए। मंदिर की मर्यादा परंपरा एवं संस्कृति की रक्षा करना सरकार का दायित्व है, उन्होंने बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी उन्हें आश्वासन दिया है कि बांके बिहारी मंदिर के विषय में वह स्वयं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से वार्तालाप कर संत समाज एवं बृजवासियों की चिताओं से अवगत कराएंगे।
प्रतिनिधिमंडल के अन्य सदस्यों ने आगरा के ताजमहल को तेजोमहालय बताते हुए धाकड़ समाज को केंद्र में ओबीसी आरक्षण को लेकर, आगरा सुल्तानगंज की पुलिया के पास मेट्रो स्टेशन का नाम शहीद विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान के नाम पर करने के लिए भी उन्हें अवगत कराया।
प्रतिनिधिमंडल में योगी यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर अजय तोमर, प्रदेश संयोजक विक्की धाकड़, महानगर अध्यक्ष जितेंद्र धाकड़, शहीद विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान के छोटे भाई युवराज सिंह चौहान आदि मौजूद रहे ।
- Legend News
Recent Comments