महाकुंभ के  26वें दिन शुक्रवार (7 फरवरी) को एक बार फिर से मेला क्षेत्र में आ लग गई। सेक्टर 18 के शंकराचार्य मार्ग पर एक पंडाल आग से धू-धू कर जल उठा। सूचना मिलते ही दमकल विभाग का दस्ता मौके पर पहुंच गया। दमकमल विभाग की कोशिशों से आग पर महज 15 से 20 मिनट में काबू पा लिया गया। आग से जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। दमकल विभाग ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया। हालांकि, आग लगने के कारण कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। 
आग लगने पर एसपी सिटी ने क्या कहा?
आग लगने पर एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि शुक्रवार की सुबह महाकुंभ मेला क्षेत्र में आग लगने की सूचना मिली। सेक्टर 18 में शिविर के पास आग लगने की जानकारी मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। इसके साथ ही फायर डिपार्टमेंट की एक दर्जन से ज्यादा टीमें मौके पर पहुंच गई। कुछ ही मिनटों पर आग पर काबू पा लिया गया। आग से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। हालांकि, संपत्ति का नुकसान हुआ है। आग किन कारणों से लगी है इसकी फायर की स्पेशलाइज्ड टीम विश्लेषण करेगी। 
अब तक 40 करोड़ श्रद्धालु कर चुके हैं संगम स्नान
महाकुंभ में अब तक 40 करोड़ श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके हैं। प्रशासन का कहना है कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। महाकुंभ में ज्यादातर अखाड़ों ने अब अपना सामान समेटना शुरू कर दिया है। इस वजह से श्रद्धालुओं को अखाड़ों के अंदर जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है। सुरक्षा बल संगम और दूसरे प्रमुख घाटों पर लगातार निगरानी कर रहे हैं। वाहनों की शहर में एंट्री हो रही है। हालांकि, भीड़ को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक प्लान  में बदलाव किया जा सकता है। 
-Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).