रिपोर्ट : LegendNews
यूपी के प्रयागराज में नकली नोट छापने वाला मदरसा सील, ध्वस्तीकरण की कार्रवाई होगी
यूपी के प्रयागराज में नकली नोट छापने वाले मदरसे को प्रयागराज विकास प्राधिकरण की ओर से बुधवार को सील कर दिया गया है। पीडीए की ओर से दिए गए निर्देश का उचित जवाब न देने पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी। 300 वर्ग मीटर में जामिया हबीबिया मस्जिदे आजम 140 अतरसुइया में मदरसा संचालित हो रहा था। पीडीए से मानचित्र पास कराए बिना ही 10 कमरा बनाया गया था। मदरसे की मान्यता भी नहीं है।
100-100 के नोट छापते थे आरोपी
बता दें कि प्रयागराज पुलिस ने मदरसे में नकली नोट छापने वाले गैंग का खुलासा किया है। ये गैंग एक मदरसे में छुपकर इस काले कारनामे को अंजाम देता था। इस मामले में मदरसे के कार्यवाहक प्रिंसिपल मौलवी मोहम्मद तफसीरुल समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें गिरोह का मास्टरमाइंड जाहिर खान उर्फ अब्दुल जाहिर भी शामिल हैं।
प्रिंसिपल ने आरोपियों को मदरसे के अंदर ही एक कमरा दे रखा था, जिसके अंदर नकली नोट छापे जाते थे। ये गैंग 100-100 के नकली नोट छापता था ताकि उसे आसानी से बाजार में खपाया जा सके। पुलिस के मुताबिक मदरसे में तीन महीनों से नकली नोट छापने का काम किया जा रहा था।
मदरसा चलाने वाली संस्था का रजिस्ट्रेशन होगा रद्द
इस मदरसे का संचालन सोसाइटी अंजुमन जामिया हबीबिया करती है। पत्र के जरिए समिति का रजिस्ट्रेशन रद्द कर प्रबंध समिति को बर्खास्त किए जाने की संस्तुति की गई है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कृष्ण मुरारी के मुताबिक समिति का रजिस्ट्रेशन रद्द होने के बाद मदरसे को कतई संचालित नहीं किया जा सकता।
अधिकारी ने दावा किया है कि नकली नोट छापने वाले इस मदरसे को अब राडार और सर्विलांस पर लिया जाएगा और यहां की एक-एक गतिविधि की जानकारी जुटाई जाएगी. खबरों को मुताबिक आने वाले दिनों में इस अवैध मदरसे को सील किया जा सकता है और इस पर बुलडोजर की कार्रवाई भी की जा सकती है।
-Legend News
Recent Comments