कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान देने वाले मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह ने फिर माफी मांगी है. उन्होंने शुक्रवार (23 मई) को कहा कि पिछले दिनों पहलगाम में हुए जघन्य हत्याकांड से मैं मन से बहुत दुखी एवं विचलित हूं, मेरा राष्ट्र के प्रति अपार प्रेम और भारतीय सेना के प्रति आदर एवं सम्मान हमेशा रहा है.
जनजातीय कार्य एवं लोक परिसंपत्ति प्रबंधन मंत्री विजय शाह ने कहा कि मेरे द्वारा कहे गये शब्दो से समुदाय, धर्म, देशवासियो को दुख पहुंचा है, यह मेरी भाषाई भूल थी. 
उन्होंने कहा, ''मेरा आशय किसी भी धर्म, जाति एवं समुदाय को ठेस पहुंचाने, आहत करने का नहीं था. मैं भूलवश अपने द्वारा कहे गये शब्दों के लिये पूरी भारतीय सेना से, बहन कर्नल सोफिया से, एवं समस्त देशवासियो से, पूरी तरह से क्षमा प्रार्थी हूं और पुनः हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं.''
13 मई को की थी विवादित टिप्पणी
13 मई को पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर बोलते हुए बीजेपी के नेता विजय शाह ने विवादित टिप्पणी की थी. उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी को आतंकियों की बहन बता दिया था.
उनके इस बयान को लेकर काफी विवाद हुआ. कांग्रेस ने इस्तीफे की मांग की. इसके साथ ही मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया और एफआईआर करने के आदेश दिए. 
इस बीच उन्होंने 14 मई को वीडियो बयान जारी कर माफी मांगी. इससे पहले दो दफे उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए माफी मांगी. इस दौरान उनके हाव-भाव को लेकर भी सवाल उठे.
सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामला
इसके खिलाफ हरसूद से बीजेपी विधायक विजय शाह सुप्रीम कोर्ट पहुंचे. यहां शीर्ष अदालत ने भी कड़ी फटकार लगाई और एसआईटी का गठन करने के निर्देश दिए. विवादित बयान के मामले की जांच अब एसआईटी करेगी.
इस बीच एक बार फिर विजय शाह ने माफी मांगी है. हालांकि इससे साफ है कि वो मंत्री पद से इस्तीफा नहीं देंगे. विजय शाह पिछले दिनों मोहन यादव कैबिनेट की बैठक में भी नहीं पहुंचे थे. 
-Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).