रिपोर्ट : LegendNews
मध्य प्रदेश: दतिया में किले की दीवार गिरी, पिता-पुत्र समेत 5 लोगों के शव बरामद
मध्य प्रदेश के दतिया जिले में गुरुवार तड़के किले की दीवार ढहने से 9 लोग मलबे में दब गए। पड़ोसियों ने 2 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है जबकि अन्य लोगों के बचाव के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। पिता पुत्र समेत 5 लोगों के शव बरामद हो चुके हैं। मलबे में अभी चार लोग दबे हुए हैं।
राजगढ़ किले हादसे के बाद लोग घबराए हुए हैं। उन्होंने बताया कि सुबह साढ़े 3 बजे हम लोग सो रहे थे, तभी अचानक बहुत तेज आवाज आई। बाहर निकले तो देखा तो दीवार गिरी हुई थी। मलबे में दबे दो लोगों को तुरंत बाहर निकला और अस्पताल पहुंचाया। डॉयल 100 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी, जिसके पुलिसकर्मी भी पहुंच गए और लोगों को निकालने में मदद करने लगे।
पिता-पुत्र समेत 3 की मौत, 4 लोग मलबे में दबे
इस दौरान निरंजन वंशकार (55), उनके बेटे सूरज और शिवम का निधन हो चुका है। जबकि, पत्नी ममता और बेटी राधा के अलावा किशन पिता पन्ना लाल और प्रभा पत्नी किशन वंशकार अभी मलबे में दबे हुए हैं। उन्हें बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू दल लगातार प्रयास कर रहा है। रेस्क्यू दल ने मलबे में दबे मुन्ना पिता खित्ते वंशकार और आकाश पिता मुन्ना वंशकार को बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया है।
स्थानीय लोगों ने किया हंगामा
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने सुबह 8 बजे हंगामा कर दिया। वह मलबा हटाने में लापरवाही का आरोप लगा रहे थे। कहा, सुबह 4 बजे से मलबा हटाया जा रहा है लेकिन रेस्क्यू टीम किसी को बाहर नहीं निकाल पा रहे। कलेक्टर संदीप मकीन, एसपी वीरेंद्र मिश्रा, टीआई धीरेंद्र मिश्रा मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाइश देकर शांत कराया। एसडीईआरएफ की टीम बचाव कार्य में जुटी है।
-Legend News
Recent Comments