बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस मधुबाला की बायोपिक पर लंबे समय से काम चल रहा है और ये एक बार फिर से चर्चा में है। हालांकि स्क्रिप्ट तैयार है और निर्देशक जसमीत के रीन, जो 'डार्लिंग्स' के लिए फेमस हैं, वह इसका भी निर्देशन कर रहे हैं। वह पूरी तरह से तैयार है लेकिन बजट के कारण प्रोडक्शन का काम रुक गया है।
एक्ट्रेस 'मधुबाला' अपने समय की दिग्गज अदाकारा थीं। उनके जीवन में काफी उतार-चढ़ाव आए थे। वही सब मिलाकर बायोपिक बनाई जा रही थी। शुरुआत में इस फिल्म का बजट 80 से 100 करोड़ के आसपास तय किया गया था। लेकिन मेकर्स और प्रोडक्श हाउसेस अब इस आंकड़े को कम करने की कोशिश कर रहे हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक सेट डिजाइन और कॉस्ट्यूम की वजह से बजट बढ़ गया था। 
'मधुबाला' के बजट से बढ़ी मुश्किल
सोर्स के हवाले से बताया गया है कि अब टीम बीच का रास्ता खोजने की कोशिश कर रही है, जिससे प्रोजेक्ट भी अच्छे से बन जाए और मधुबाला की कहानी से भी वह न्याय कर सकें। फिल्म पर कई सालों से काम चल रहा था, लेकिन जब डायरेक्टर रीन इस प्रोजेक्ट में शामिल हुईं, जिन्हें जटिल महिला किरदारों को संवेदनशीलता से निभाने के लिए जाना जाता है... तब जाकर फिल्म ने गंभीरता से काम करना शुरू किया। 
'मधुबाला' पर काम कब शुरू होगा?
सोर्स ने बताया कि स्क्रिप्ट एक खूबसूरत ट्रीब्यूट है, जो भावनात्मक है और जानकारी भी उसमें विस्तार से है। कोई भी ऐसा प्रोजेक्ट नहीं चाहता जिसमें पैसे की बर्बादी हो इसलिए बजट को आधा कर दिया गया है। 
अभी एक्ट्रेसेस से इस मूवी को लेकर बातचीत नहीं हो रही है, जो मधुबाला का किरदार निभाएंगी क्योंकि मेकर्स पहले बजट पर काम कर रहे हैं। सोर्स ने बताया है कि फिल्म बनने लायक है। 
-Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).