रिपोर्ट : LegendNews
LSG के बॉलर दिग्वेश सिंह एक मैच के लिए सस्पेंड, जुर्माना भी लगाया
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के गेंदबाज दिग्वेश सिंह एक मैच के लिए सस्पेंड किया गया है. उन पर एक मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना भी लगाया गया है.
दिग्वेश सिंह ने सोमवार को लखनऊ में सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के ख़िलाफ़ मैच के दौरान आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन किया था.
आईपीएल मीडिया एडवाइज़री के मुताबिक यह इस सीजन में आर्टिकल 2.5 के तहत राठी का तीसरा, लेवल 1 उल्लंघन था.
इस साल पहली बार आईपीएल में खेलने उतरे राठी ने कई बार आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन किया है.
दिग्वेश अब एलएसजी के अगले मैच के लिए निलंबित रहेंगे. ये मैच 22 मई को अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस के ख़िलाफ़ होगा.
क्या है मामला
दरअसल, सोमवार को हैदराबाद के अभिषेक शर्मा ने राठी की गेंद पर आगे निकल कर एक्सट्रा कवर के ऊपर से शॉट लगाने की कोशिश की लेकिन शार्दुल ठाकुर को कैच थमा बैठे.
दिग्वेश राठी ने अपना सिग्नेचर वाला सेलिब्रेशन किया और साथ ही आक्रामक अंदाज में हाथ के इशारे से अभिषेक को बाहर जाने का इशारा भी किया.
आउट होने से निराश अभिषेक को राठी का यह अंदाज शायद पसंद नहीं आया और उन्होंने इसका विरोध किया.
अंपायरों और बाक़ी खिलाड़ियों के हस्तक्षेप के बाद स्थिति संभली.
यह वाकया तुरंत ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और तरह-तरह के कमेंट आने लगे.
हालांकि मैच के बाद बीबीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और लखनऊ के असिस्टेंट कोच विजय दहिया अभिषेक शर्मा और दिग्वेश राठी से बात करते दिखे. फिर दोनों खिलाड़ियों ने एक दूसरे से बात की और हाथ मिलाते भी दिखे.
-Legend News
Recent Comments