रिपोर्ट : LegendNews
मथुरा में 4 मई को निकाली जाएगी भगवान परशुराम की शोभायात्रा, कार्ड का विमोचन
मथुरा। भूतेश्वर स्थित श्रीजी बाबा आश्रम में परशुराम शोभायात्रा समिति की बैठक हुई जिसमें समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामगोपाल शर्मा ने बताया कि शहर में इस बार निकलने वाली सुबह भगवान परशुराम की शोभायात्रा चार मई रविवार को निकाली जाएगी।
बड़े धूमधाम के साथ सांय 5:00 बजे बाटी वाली कुंज से प्रारंभ होकर लाल दरवाजा, चौक बाजार, डोरी बाजार, स्वामी घाट, विश्राम घाट , छत्ता बाजार, होली गेट से भरतपुर गेट घीया मंडी होते हुए मंडी रामदास, डींग गेट पर शोभायात्रा का समापन होगा।
समिति के महामंत्री बंसी लाल शर्मा ने बताया कि पूरे शहर को दुल्हन की तरह सजाया जाएगा।
इस अवसर पर समिति के पदाधिकारियों द्वारा परशुराम शोभा यात्रा के कार्ड का विमोचन किया।
कार्यक्रम का संचालन अखिलेश गौड़ ने किया। इस अवसर पर आचार्य रमाकांत गोस्वामी, मनोज शर्मा बॉबी भैया, गौरवकांत शर्मा, मोनू पंडित, गजेंद्र शर्मा, सर्वेश शर्मा एडवोकेट, मुकेश शास्त्री, ललित स्वामी, चंद्र प्रकाश आदि मौजूद थे।
- Legend News
Recent Comments