रिपोर्ट : LegendNews
श्रीकृष्ण-जन्मस्थान के धर्मार्थ आयुर्वेद चिकित्सालय में मनाई गई भगवान धन्वन्तरि की जयन्ती
मथुरा। आज धन्वन्तरि जयन्ती के अवसर पर श्रीकृष्ण-जन्मस्थान के धर्मार्थ आयुर्वेद चिकित्सालय में आयुर्वेद के जनक भगवान धन्वन्तरि की जयन्ती परंपरागत रूप से मनायी गयी।
इस अवसर पर श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान की प्रबंध समिति के सदस्य श्री गोपेश्वरनाथ चतुर्वेदी एवं वरिष्ठ पूजाचार्य श्री विन्ध्येश्वरी प्रसाद अवस्थी द्वारा भगवान धन्वन्तरि जी का पंचोपचार पूजन व पंचामृत अभिषेक के पश्चात आरती कर प्रसाद वितरण किया गया।
श्री चतुर्वेदी ने कहा कि भगवान धन्वन्तरि आयुष्य प्रदान करने वाले हैं, सनातन परम्परा में प्राणी मात्र के कल्याण की कामना की गयी है। सभी स्वस्थ व सुखी रहें, ऐसी प्रार्थना भगवान धन्वन्तरि के चरणों में की गयी।
पूजन कार्यक्रम में जन्मस्थान संस्थान के सदस्य श्री गोपेश्वरनाथ चतुर्वेदी, उप प्रबन्धक श्री अनुराग पाठक, वरिष्ठ पूजाचार्य श्री विन्ध्येश्वरी प्रसाद अवस्थी, आयुर्वेद चिकित्सक श्री नथुनी प्रसाद गौड़, सहायक सुरेश चंद शर्मा, सेविका श्रीमती राधा देवी के साथ संस्थान के अन्य कर्मचारियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
- Legend News
Recent Comments