रिपोर्ट : LegendNews
मनोहर श्याम जोशी की 91वीं जन्मतिथि की पूर्व संध्या पर व्याखानमाला
नई दिल्ली। जानकीपुल ट्रस्ट की ओर से इस साल मनोहर श्याम जोशी स्मृति व्याखानमाला की स्थापना की गई है। इस श्रृंखला का पहला व्याख्यान मनोहर श्याम जोशी की 91वीं जन्मतिथि की पूर्व संध्या पर 8 अगस्त 2024 को वरिष्ठ कवि एवं कलाविद् श्री अशोक वाजपेयी द्वारा दिया जाएगा। इस मौक़े पर वे ‘साहित्य के हस्तक्षेप’ विषय पर अपना वक्तव्य देंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रतिमान पत्रिका के संपादक रविकान्त करेंगे। इसका आयोजन इंडिया इंटरनेशनल सेंटर एनेक्स के लेक्चर हॉल 2 में शाम 6:30 बजे होगा।”
जानकीपुल ट्रस्ट की स्थापना साल 2024 में की गई है। इसका उद्देश्य साहित्य, भाषा एवं संस्कृति के क्षेत्र में एक सकारात्मक हस्तक्षेप करना है। ट्रस्ट ने अपने इस हस्तक्षेप की शुरुआत हिन्दी के दिवंगत युवा लेखक शशिभूषण द्विवेदी की स्मृति में ‘जानकीपुल शशिभूषण द्विवेदी स्मृति सम्मान’ तथा मनोहर श्याम जोशी की याद में ‘मनोहर श्याम जोशी स्मिति व्याखानमाला’ नामक दो कार्यक्रमों से की है।
जानकीपुल ट्रस्ट का उद्देश्य ना केवल हिन्दी साहित्य एवं भाषा के क्षेत्र में बल्कि वैश्विक स्तर पर विभिन्न भाषाओं एवं साहित्य के भूले-बिसरे एवं कहीं पीछे छूट गये एवं छूटते जा रहे साहित्यकारों, कालकर्मियों तथा उनकी कृतियों एवं कला को सामने लाना है।
फ़िलहाल इस वर्ष शुरू किए गए दोनों कार्यक्रमों का आयोजन जानकीपुल ट्रस्ट प्रति वर्ष करेगा। इसके अतिरिक्त यह ट्रस्ट साहित्य तथा संस्कृति से जुड़े अन्य पहलों पर भी योजनाएँ बना रहा है।
- Legend News
Recent Comments