रिपोर्ट : LegendNews
लेबनान का दावा: इसराइल के हवाई हमले में 21 लोगों की मौत और 8 घायल
लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने दावा किया है कि उत्तरी लेबनान में इसराइल के हवाई हमले में कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई है और 8 अन्य लोग घायल हो गए हैं.
इसराइल के हवाई हमले उत्तरी लेबनान के एयोतो की रिहायशी इमारत पर हुए हैं. इस इलाके में ज्यादातर ईसाई लोग रहते हैं.
एयोतो उन इलाकों से काफी दूर है,जहां इसराइल हिज़्बुल्लाह के ठिकानों पर हमले कर रहा है.
यहां रहने वाले लोगों का कहना है इस ग्रामीण इलाके में युद्ध की वजह से विस्थापित एक परिवार रह रहा था.
इसराइली सेना ने इस हमले पर कुछ नहीं कहा है. लेकिन इससे पहले इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने कहा था कि बेरूत समेत हर उस इलाके पर बेरहमी से हमला किया जाएगा जहां हिज़्बुल्लाह के ठिकाने हैं.
लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक़ पिछले एक महीने से जारी इसराइल के हमले में 1700 लोगों की मौत हो गई है.
-Legend News
Recent Comments