श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर के नए मार्ग पर भारी भूस्खलन हुआ, जिसके कारण बैटरी कार सेवा को स्थगित करना पड़ा। हालांकि अब से फिर से बहाल कर दिया गया है।

जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में त्रिकुटा पहाड़ियों के ऊपर माता वैष्णो देवी मंदिर के लिए नए मार्ग पर लैंडस्लाइड (भूस्खलन) हुआ। अधिकारियों ने कहा कि रास्ते से मलबा हटा दिया गया है और अभी यात्रा सुचारू रूप से चल रही है। जानकारी के मुताबिक, सोमवार को लैंडस्लाइड से अर्ध कुंवारी में वैष्णो देवी मार्ग बंद हो गया। अधिकारियों ने बताया कि भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन में कोई घायल नहीं हुआ। यात्रा बिना किसी व्यवधान के जारी है। 

बंद की गई बैटरी कार सेवा फिर से बहाल

ताजा जानकारी के अनुसार, लैंडस्लाइड की वजह से बंद की गई बैटरी कार सेवा फिर से बहाल कर दी गई है। प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और श्रद्धालुओं को रोक कर रास्ते को साफ करने का काम शुरू किया। मलबा हटने के बाद बैटरी कार सेवा फिर से चालू की गई। 

पुराने मार्ग से माता के दर्शन के लिए जा रहे हैं श्रद्धालु

अधिकारियों ने बताया कि 30 फीट से अधिक क्षेत्र में फैले मलबे को हटाने के लिए मशीनें भेजी गई। जम्मू-कश्मीर पर्यटन अधिकारियों ने बताया कि भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन में कोई घायल नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि तीर्थयात्रा को पुराने मार्ग पर मोड़ दिया गया है और बिना किसी व्यवधान के यात्रा चल रही है। अधिकारियों ने बताया कि हिमकोटि मार्ग पर सत्या व्यू प्वाइंट के पास भूस्खलन उस समय हुआ जब तीर्थयात्रियों की आवाजाही नहीं हो रही थी। 

किसी प्रकार की समस्या होने पर कंट्रोल रूम में संपर्क करें

बता दें कि सोमवार को श्री माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर तेज़ बारिश के चलते हिमकोटि के समीप अर्धकुमारी से भवन तक जाने वाले बैटरी कार मार्ग पर भारी भूस्खलन हुआ। इससे यह मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गयाऔर बैटरी कार सेवा को अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया। भारी वर्षा के कारण मार्ग पर मलबा और बड़े-बड़े पत्थर गिरने से रास्ता बंद हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मलबा हटाने के लिए JCB मशीनें और श्रमिकों की टीम को मौके पर भेजा। इस बीच, श्राइन बोर्ड प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे घबराएं नहीं, धैर्य बनाए रखें और किसी भी आपात स्थिति में नियंत्रण कक्ष या संबंधित अधिकारियों से संपर्क करें।
- Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).