अभिनेत्री रश्मिका मंदाना इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं, वजह है एक कांग्रेस विधायक द्वारा अभिनेत्री को लेकर दिया गया विवादास्पद बयान। जिसके बाद अब कोडवा समुदाय ने रश्मिका के लिए सुरक्षा की मांग की है। रश्मिका कोडा समुदाय से ही आती हैं। दरअसल, रश्मिका कर्नाटक में होने वाले एक फिल्म फेस्टिवल में शामिल नहीं हुई थीं, जिसके बाद कांग्रेस विधायक रवि कुमार गौड़ा ने उन्हें सबक सिखाने की बात करते हुए बयान दिया था। इस पर ही अब उनके लिए सुरक्षा की मांग की गई है। 
केंद्रीय और राज्य गृह मंत्री को सौंपा पत्र, मांगी सुरक्षा
कोडवा राष्ट्रीय परिषद के अध्यक्ष एन.यू. नचप्पा ने इस मुद्दे को उठाते हुए कहा कि रश्मिका मंदाना, जो स्वदेशी कोडवा जनजाति से हैं, उन्होंने अपनी लगन और प्रतिभा के जरिए भारतीय फिल्म जगत में सफलता हासिल की है। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस विधायक की टिप्पणी पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि कुछ लोग अभिनेत्री को निशाना बना रहे हैं और उन्हें परेशान कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और कर्नाटक राज्य के गृह मंत्री जी. परमेश्वर को एक पत्र सौंपा गया है, जिसमें उनसे रश्मिका मंदाना और कोडवा समुदाय की अन्य महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया गया है। 
अभिनेत्री के साथ किया जाए सम्मानपूर्वक व्यवहार
इस पत्र में कथित धमकियों की कड़ी निंदा की गई है। साथ ही भारतीय सिनेमा में रश्मिका मंदाना के योगदान पर भी जोर दिया गया है। इसमें आग्रह किया गया है कि उनके साथ सम्मानपूर्वक व्यवहार किया जाए। पत्र में कहा गया, वह न केवल एक महान अभिनेत्री हैं, बल्कि अपनी पसंद बनाने का अधिकार रखने वाली एक व्यक्ति हैं। किसी को भी दूसरों के मुताबिक चलने या खुद को बदलने के लिए मजबूर नहीं किया जाना चाहिए।” 
कांग्रेस विधायक ने मीडिया में दिया था ये बयान
कांग्रेस विधायक रवि कुमार गौड़ा ने 3 मार्च को मीडिया से बात करते हुए कहा था, “कन्नड़ फिल्म ‘किरिक पार्टी’ से अपने कन्नड़ा करियर की शुरुआत करने वाली रश्मिका मंदाना को पिछले साल जब हमने आमंत्रित किया था, तो उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में आने से इनकार कर दिया था। अभिनेत्री ने कहा, ‘मेरा घर हैदराबाद में है, मुझे नहीं पता कि कर्नाटक कहां है और मेरे पास समय नहीं है। मैं नहीं आ सकती।’ हमारे एक विधायक मित्र ने उन्हें आमंत्रित करने के लिए 10-12 बार उनके घर का दौरा किया, लेकिन उन्होंने मना कर दिया और यहां तक कि कन्नड़ की अवहेलना की, जबकि वे यहां उद्योग में पली-बढ़ी हैं। क्या हमें उन्हें सबक नहीं सिखाना चाहिए?” कांग्रेस विधायक के इसी बयान के बाद कोडवा समुदाय ने अधिकारियों से रश्मिका मंदाना को सुरक्षा प्रदान करने का आग्रह किया है। 
सलमान के साथ ‘सिकंदर’ में नजर आएंगी रश्मिका
वर्कफ्रंट की बात करें तो रश्मिका को आखिरी बार अल्लू अर्जुन के साथ ‘पुष्पा 2: द रूल’ और विक्की कौशल की ‘छावा’ में देखा गया था। ये दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई हैं। इसके अलावा रश्मिका जल्द ही सलमान खान के साथ फिल्म ‘सिकंदर’ में दिखाई देंगी, जो इसी साल ईद पर रिलीज होने वाली है। इसके अलावा रश्मिका की पाइपलान में धनुष के साथ ‘कुबेर’ और आयुष्मान खुराना के साथ ‘थामा’ भी शामिल हैं।
-Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).