प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दिन हुए हादसे का मुद्दा संसद में भी गूंजा। सपा मुखिया अखिलेश यादव और कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जु खरगे ने मौनी अमावस्या हादसे का जिक्र करते हुए भाजपा सरकार पर निशाना साधा। अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दोनों नेताओं के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने दोनों ही नेताओं को सनातन विरोधी बताते हुए कहा कि ये लगातार महाकुंभ के खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इनका बयान शर्मनाक है और इन लोगों ने सनातन धर्म के खिलाफ सुपारी ले रखी है। 
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि शरारत पर शरारत करते हुए झूठ के नित नए प्रतिमान गढ़े जा रहे हैं। भारत के संसदीय लोकतंत्र की सर्वोच्च संस्था देश की संसद में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और सपा के मुखिया अखिलेश यादव का वक्तव्य इस ओर सबका ध्यान आकर्षित करता है। ये दोनों वक्तव्य न केवल इनके सनातन धर्म विरोधी चरित्र को उजागर कराता है बल्कि इनकी उस गिद्ध दृष्टि की ओर भी सबका ध्यान आकर्षित करता है, जो लगातार इस महाकुंभ के खिलाफ पहले दिन से दुष्प्रचार कर रहे हैं।
झूठ पर झूठ बोल रहेः योगी
योगी ने कहा, 'इनका ये बयान न केवल सनातन धर्म पर प्रहार है बल्कि निंदनीय भी है और शर्मनाक भी है। कांग्रेस अध्यक्ष का ये कहना कि प्रयागराज कुंभ में मौनी अमावस्या के दिन हजारों लोग मर गए... हमें अफसोस होता है कि इतना वरिष्ठ नेता... देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस के अध्यक्ष से उम्मीद की जाती है कि वो एक मर्यादित बयान देश की संसद में रखें। वो इतना गुमराह करने वाला बयान दे रहे हैं... झूठ पर झूठ बोल रहे हैं।'
सनातन विरोध का कंपटीशन चल रहाः योगी
योगी ने आगे कहा कि ऐसे ही सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान... एक प्रतिस्पर्धा दोनों में है कि कौन कितना सनातन विरोधी वक्तव्य दे सके। ये कहना कि कोई आंकड़े नहीं दिए गए... यहां से प्रशासन से जो आंकड़े दिए गए, उन आंकड़ों को मैंने भी सबके सामने रखा। घटना दुखद थी। हर व्यक्ति दुखी था। जितने क्विक रिस्पॉन्स से मेला प्रशासन, पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआएफ , सिविल डिफेंस सबने मिलकर घायलों को अस्पताल पहुंचाने का काम किया। अपने आप में एक मिसाल है।
सपा-कांग्रेस चाहते थे बड़ा हादसा हो जाएः योगी
योगी ने कहा, 'करोड़ों लोग प्रयागराज में उस दिन उपस्थित थे। ये दोनों दल चाहते थे और सनातन विरोधी चाहते थे कि बड़ा हादसा हो जाए। हमारी कोशिश थी कि हम इसे जीरो हादसे पर ले जाएं लेकिन दुर्भाग्य से घटना हो गई। उन्होंने कहा कि सपा मुखिया का ये वक्तव्य कि सरकार ने महाकुंभ में 100 करोड़ लोगों के आने की घोषणा की थी, मुझे लगता है कि उनको बयान थोड़ा पढ़ना चाहिए। ये लोग 12 बजे सोकर उठने वाले लोग हैं। कार्यालय स्टाफ जिस प्रकार का इन्हें नोट बनाकर देता है, ये उस प्रकार का वक्तव्य देते हैं। उसके अनुसार लीडर के रूप में नहीं बल्कि रीडर के रूप में उस वक्तव्य को पढ़कर अपनी जगहंसाई करते हैं और राजनेताओं की जगहंसाई करते हैं।
योगी ने कहा कि मैंने बार-बार कहा कि महाकुंभ में 40-45 करोड़ श्रद्धालु यहां भाग लेंगे। 22 दिन के अंदर 38 करोड़ श्रद्धालु यहां आ चुके हैं। अभी 22-23 दिन और यह आयोजन चलेगा। हर श्रद्धालु यहां आना चाहता है। भूटान नरेश भी इस आयोजन में सहभागी बने। पूरी दुनिया आ रही है लेकिन इन दलों ने जिन्होंने सनातन धर्म के खिलाफ सुपारी लेकर षड्यंत्र करने में लिप्त हैं। इनका षड्यंत्र कामयाब नहीं होगा। हम लोग 29 जनवरी के हादसे की तह में जाएंगे।
-Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).