रिपोर्ट : LegendNews
इसराइल के साथ शांति वार्ता के लिए हमास का प्रतिनिधित्व करेंगे ख़लील अल-हया
इसराइल और हमास के बीच मिस्र में जल्द ही अप्रत्यक्ष बातचीत शुरू होने वाली है. इस बैठक में हमास का नेतृत्व ख़लील अल-हया करेंगे.
ख़लील अल-हया वही व्यक्ति हैं, जिन्हें इसराइल ने पिछले महीने क़तर की राजधानी दोहा में मारने की कोशिश की थी. इस हमले में हमास के पांच सदस्य और क़तर के एक सुरक्षा अधिकारी मारे गए थे.
इस बैठक में इसराइल और हमास के अलावा अमेरिका और क़तर के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे. दोनों देश ग़ज़ा में शांति के लिए मध्यस्थ की प्रमुख भूमिका में हैं.
अमेरिका की ओर से विशेष दूत स्टीव विटकॉफ़ और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दामाद और राष्ट्रपति के पूर्व सलाहकार जैरेड कुशनर शामिल होंगे. वहीं, क़तर की ओर से प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल थानी मौजूद रहेंगे.
इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू के दफ़्तर ने रविवार रात बताया कि इसराइली प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व स्ट्रैटेजिक अफ़ेयर्स मिनिस्टर रॉन डर्मर करेंगे.
-Legend News

Recent Comments