रिपोर्ट : LegendNews
केजरीवाल को हाईकोर्ट से झटका, CBI को चुनौती देने वाली याचिका खारिज
आबकारी नीति घोटाला से जुड़े भ्रष्टाचार मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सोमवार 5 अगस्त को (आज) दिल्ली हाईकोर्ट से झटका लगा है। CBI की ओर से की गई गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की याचिका को दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है। HC निचली अदालत जाने की अनुमति के साथ केजरीवाल की अंतरिम जमानत याचिका भी खारिज कर दी। भ्रष्टाचार मामले में CBI ने दिल्ली सीएम को 26 जून को गिरफ्तार किया था। वहीं प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को अरेस्ट किया था।
CBI केस में 8 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में हैं केजरीवाल
बता दें कि 25 जुलाई को आबकारी नीति घोटाले से जुड़े CBI मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 8 अगस्त तक बढ़ाई थी। फिलहाल वह CBI और ED दोनों मामले में न्यायिक हिरासत में दिल्ली की तिहाड़ जेल में हैं।
ED केस में मिल चुकी है अंतरिम जमानत
मनी लॉड्रिंग मामले में केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिल चुकी है। इसी मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और BRS नेता के. कविता न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में हैं।
-Legend News
Recent Comments