उत्तराखंड की सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में स्थित कसार देवी माता के मंदिर में दर्शन करने के लिए श्रद्धालु दूर-दूर से यहां पर आते हैं और यहां पर ध्यान लगाते हैं. यहां पर आने से लोगों को शांति की अनुभूति होती है. धार्मिक और वैज्ञानिक मान्यता है कि अल्मोड़ा के कसार देवी में चुंबकीय शक्तियां हैं. इसको लेकर नासा के वैज्ञानिक भी इस पर शोध कर रहे हैं.

व‍िशेषज्ञों के अनुसार दुनिया में तीन मात्र 3 पर्यटक स्थल ऐसे हैं, जहां कुदरत की खूबसूरती के दर्शन तो होते ही हैं, साथ ही मानसिक शांति भी महसूस होती है. यहां चुंबकीय शक्ति का केंद्र भी है. इनमें से एक भारत के उत्तराखंड में अल्मोड़ा में स्थित कसार देवी है. नासा के वैज्ञानिक चुंबकीय रूप से इन तीनों जगहों के चार्ज होने के कारणों और प्रभावों पर शोध कर रहे हैं. 

एक अन्य अध्ययन में पता चला है कि अल्मोड़ा स्थित कसार देवी मंदिर, दक्षिण अमेरिका के पेरू स्थित माचू-पिच्चू और इंग्लैंड के स्टोन हेंग में यह अद्भुत समानताएं हैं. इन तीनों जगहों पर चुंबकीय शक्ति मौजूद हैं.

स्वामी विवेकानंद भी यहां कर चुके हैं ध्यान
कसार देवी मंदिर के आसपास श्रद्धालु ध्यान मुद्रा में बैठते हैं, जिससे उन्हें एक अलग किस्म की शांति की अनुभूति होती है. इस अलग अहसास के लिए ही देश-विदेश से लोग यहां आते हैं. स्वामी विवेकानंद भी कसार देवी मंदिर आ चुके हैं. 1890 में मंदिर में स्थित एक गुफा में उन्होंने ध्यान लगाया था. जहां पर आकर लोग ध्यान भी करते हैं.

यहां मिलती है नई ऊर्जा
कसार देवी में आकर मानसिक रूप से सुकून मिलता है और यहां पर आकर वह भी ध्यान कर रहे हैं और ध्यान करके मन में काफी शांति मिली है. उनका मानना है कि यहां पर अद्भुत शक्तियां हैं, जो आपको एक नई ऊर्जा प्रदान करती है.
- Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).