भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर टेस्ट का आज (सोमवार) को चौथा दिन है। बांग्लादेश ने 107/3 रन के स्कोर से आगे खेलना शुरू कर दिया है और लंच तक बांग्लादेश ने 6 विकेट पर 205 रन बनाए। मोमिनुल हक ने शतक पूरा कर लिया है और वो 102 रन पर नाबाद हैं। मेहदी हसन सिराज भी 6 रन पर खेल रहे हैं। हक का ये टेस्ट में 13वां शतक है। मैच के चौथे दिन पहले सत्र में 98 रन बने और तीन विकेट गिरे। 
बारिश और गीली आउटफील्ड की वजह से दूसरे और तीसरे दिन का खेल नहीं हो पाया था। टेस्ट के पहले दिन सिर्फ 35 ओवर का ही खेल हो पाया था, जिसमें बांग्लादेश ने 3 विकेट के नुकसान पर 107 रन बनाए थे। बांग्लादेश ने चौथे दिन सुबह इसी स्कोर से आगे खेलना शुरू किया था।बांग्लादेश को दिन का पहला झटका मुश्फिकुर रहीम के रूप में लगा। उन्हें जसप्रीत बुमराह ने अपनी इनस्विंगर पर बोल्ड कर दिया था। 
रहीम 11 रन बनाकर आउट हो गए थे। इसके बाद लिटन दास बल्लेबाजी के लिए आए और उन्होंने आते ही ताबड़तोड़ अंदाज में खेलना शुरू कर दिया। 
लिटन दास ने बुमराह के एक ओवर में तीन चौके जमाए। लिटन को आउट करने के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने मोहम्मद सिराज को गेंद थमाई और सारे फील्डर तीस गज के घेरे में बुला लिया। लिटन ने हवाई शॉट खेला और कवर्स की दिशा में फील्डिंग कर रहे रोहित ने हवा में उड़कर एक हाथ से उनका कैच लपक लिया। इसके बाद अश्विन ने शाकिल अल हसन को जल्दी आउट कर दिया। इस बीच मोमिनुल हक ने पहले अर्धशतक और फिर अपना शतक पूरा कर लिया। 
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत बहुत अच्छी नहीं हुई थी। आकाश दीप ने दोनों ओपनर को जल्दी आउट कर दिया था। जाकिर हसन और शादमान इस्लाम बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे थे। 
-Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).