रिपोर्ट : LegendNews
एक बार फिर साथ आ रहे हैं कंगना रनौत और आर माधवन, फिल्म की शूटिंग पूरी
फिल्म ‘तनु वेड्स मनु’ की सुपरहिट जोड़ी कंगना रनौत और आर माधवन एक बार फिर एक साथ आ रहे हैं। दोनों की नई फिल्म की शूटिंग भी पूरी हो गई है। जिसकी जानकारी अभिनेत्री कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर करके दी है। हालांकि, फिल्म के टाइटल का अब तक खुलासा नहीं हुआ है।
फिल्म की क्रू के साथ कंगना ने दिया पोज
इस अनटाइटल्ड फिल्म की शूटिंग के खत्म होने के बाद कंगना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में कंगना भीगी नजर आ रही हैं और उनके साथ निर्देशक विजय और बाकी के सदस्य पोज दे रहे हैं। तस्वीर में कंगना काफी खुश नजर आ रही हैं। फोटो शेयर करते हुए कंगना ने लिखा, “मेरे कुछ पसंदीदा कलाकारों के साथ आज अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग पूरी की। मिलते हैं सिनेमाघरों में।”
माधवन ने भी जताई खुशी
आर माधवन ने भी कंगना की पोस्ट को रि-शेयर किया और फिल्म की शूटिंग पर अपनी खुशी जाहिर की। फोटो शेयर करते हुए माधवन ने लिखा, “बधाई हो, इसे फिल्माने में भी बहुत मजा आया। बहुत ही प्यारी यूनिट और शानदार टीम।” कंगना को मेंशन करते हुए माधवन ने कहा कि हमेशा की तरह कमाल कर दिया।
कंगना ने 2023 में की थी फिल्म की घोषणा
कंगना 2015 में आई हिट फिल्म ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ के लगभग एक दशक के बाद अभिनेता आर माधवन के साथ नजर आएंगी। एएल विजय द्वारा निर्देशित इस पैन इंडिया मनौवैज्ञानिक थ्रिलर की घोषणा कंगना रनौत ने साल 2023 में की थी।
10 साल बाद साथ में नजर आएंगे कंगना-माधवन
कंगना रनौत और आर माधवन इससे पहले 2011 में आई ‘तनु वेड्स मनु’ और 2015 में आई ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ में एक साथ नजर आए थे। इसके बाद दोनों किसी भी फिल्म में साथ में नजर नहीं आए। हालांकि, दोनों आपस में अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं।
-Legend News
Recent Comments