रिपोर्ट : LegendNews
कमल हासन को SC से फिर झटका, धमकियों के खिलाफ तुरंत सुनवाई से इंकार
तमिल सुपरस्टार कमल हासन की फिल्म 'ठग लाइफ' को विवादों के कारण कर्नाटक में नहीं रिलीज किया गया था। हालांकि, इसकी रिलीज की मांग की गई तो सिनेमाघरों के मालिकों को कई धमकियां मिलीं। इस वजह से सिनेमाघरों को सुरक्षा देने की एक याचिका सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई थी, जिसकी सुप्रीम कोर्ट ने तत्काल सुनवाई करने से इंकार कर दिया है। जानिए इस पर न्यायालय ने क्या कहा।
सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा?
कमल हासन अभिनीत 'ठग लाइफ' को लेकर उठे विवाद के कारण कर्नाटक थिएटर एसोसिएशन ने सुरक्षा प्रदान के लिए एक याचिका सुप्रीम कोर्ट में दायर की थी। इसकी सुनवाई के दौरान न्यायमूर्ति प्रशांत कुमार मिश्रा और न्यायमूर्ति मनमोहन की पीठ ने कर्नाटक के थिएटर एसोसिएशन से कहा कि वो कर्नाटक उच्च न्यायालय का रुख करें। इसके अलावा न्यायमूर्ति प्रशांत मिश्रा ने तत्काल सुनवाई से इनकार करते हुए कहा कि सिनेमाघरों में अग्निशामक यंत्र लगाएं और याचिकाकर्ता से उच्च न्यायालय जाने को कहा।
क्या है पूरा मामला?
अभिनेता कमल हासन ने अपनी फिल्म 'ठग लाइफ' के प्रमोशन के दौरान कन्नड़ भाषा पर विवादित टिप्पणी की थी, जिसके बाद से उनका खूब विरोध हुआ था और उनकी फिल्म को कर्नाटक में ना रिलीज करने की मांग की गई थी। इसे देखते हुए कमल हासन की फिल्म 'ठग लाइफ' को कर्नाटक छोड़ बाकी जगह 5 जून को रिलीज कर दिया गया था। तभी से कर्नाटक में स्थित सिनेमाघरों को धमकियां मिल रही हैं। थिएटर एसोसिएशन की तरफ से याचिक दायर करने वाले एक वकील ने बताया कि फिल्म की स्क्रीनिंग का विरोध करने वाले कुछ समूह खुली धमकियां देते हुए कह रहे हैं कि सिनेमाघरों में आग लगा दी जाएगी। इसी को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी।
ठग लाइफ के बारे में
कमल हासन की 'ठग लाइफ' सिनेमाघरों में 5 जून को रिलीज हो चुकी है। यह फिल्म गैंगस्टर एक्शन ड्रामा फिल्म है। फिल्म का निर्देशन मणि रत्नम ने किया है। कमल हासन फिल्म के सह लेखक और सह पटकथा लेखक हैं। कई सालों बाद कमल हासन ने इस फिल्म में मणि रत्नम के साथ काम किया है।
-Legend News
Recent Comments