रिपोर्ट : LegendNews
JPC के अध्यक्ष ने कहा, वक्फ कानून पर मुसलमानों को गुमराह कर रहा है विपक्ष
वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 पर बनी संयुक्त संसदीय समिति (JPC) के अध्यक्ष और भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने कहा है कि वक्फ पर संशोधित कानून से आम ग़रीब मुसलमानों को फ़ायदा होगा.
समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में उन्होंने कहा कि इसका विरोध देश के मुसलमानों को गुमराह करने के लिए किया जा रहा है.
जगदंबिका पाल ने कहा, "ये कहीं न कहीं एक सोची-समझी रणनीति है. जब स्पीकर साहब ने वक्फ को संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) को सौंप दिया तो इसके बाद छह महीने हमने ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड सहित सभी हितधारकों की इस पर राय ली और उसे अपनी रिपोर्ट का हिस्सा बनाया."
उन्होंने आगे कहा, "इसके बाद अभी संसद के सामने क़ानून लंबित है. अभी संशोधित क़ानून जो आ रहा है, वो सभी मुद्दों को संबोधित करने वाला क़ानून होगा, पारदर्शी क़ानून होगा. इससे गरीब, पसमांदा, महिलाओं, अनाथ बच्चों को फायदा होगा."
जगदंबिका पाल ने आरोप लगाया कि विपक्ष इसका विरोध कर देश में लोगों को गुमराह करके आपस में सांप्रदायिकता फैलाना चाहता है.
उन्होंने कहा, "मिल्ली काउंसिल कह रही है कि 26 को विरोध करेगी. जमीयत उलमा-ए-हिंद पटना में मुख्यमंत्री की इफ़्तार पार्टी का बहिष्कार कर रहा है. आम ग़रीब मुसलमानों को वक्फ से जो फायदा होना चाहिए, अभी तक नहीं मिल रहा था. अब जो कानून बनेगा, उससे (फायदा) मिलेगा."
-Legend News
Recent Comments