अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने यूक्रेन को लेकर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को चेतावनी दी है.
रूसी समाचार एजेंसी ताश के अनुसार जो बाइडन ने शुक्रवार को सीबीएस को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि अगर रूस यूक्रेन में परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करता है तो उसे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गंभीर परिणाम भुगतने होंगे.
उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा मत करिए. अगर ऐसा करते हैं तो आप दूसरे विश्व युद्ध के बाद एक बार फिर युद्ध का चेहरा बदल देंगे.’’
बाइडन से सवाल किया गया कि अगर रूस परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करता है तो अमेरिका की प्रतिक्रिया क्या होगी. इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘‘अगर आप को लगता है कि मैं हू-ब-हू अपनी प्रतिक्रिया बता दूंगा तो मैं बिल्कुल ऐसा नहीं करने जा रहा. वो दुनिया में पहले से कहीं अधिक अलग-थलग पड़ जाएंगे. और वो जो करते हैं उसके आधार पर तय होगा कि हमारी प्रतिक्रिया क्या होगी.’’ 
रूस क्या कह रहा है?
बीते महीने रूसी विदेश मंत्रालय के अप्रसार और शस्त्र नियंत्रण विभाग के प्रमुख अलेक्ज़ेंडर टोफिमोव ने उन आरोपों को ‘निराधार और अस्वीकार्य बताया जिसमें कहा जा रहा था कि रूस परमाणु हथियारों के इस्तेमाल की धमकी दे रहा है, और विशेष रूप से यूक्रेन में.’
हालांकि उन्होंने इस बात से इंकार नहीं किया कि ये सब ‘जानबूझकर रूस विरोधी लहर को बढ़ावा देने के लिए’ किया जा रहा है.
अलेक्ज़ेंडर टोफिमोव ने यह भी कहा कि ‘हालात को देखते हुए सामूहिक विनाश के हथियारों या पारंपरिक हथियारों का इस्तेमाल किसी भी तरह की आक्रामकता से निपटने के लिए किया जा सकता है जो देश अस्तित्व के लिए ख़तरा हो.’
24 फरवरी को रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने एक टेलीकास्ट में कहा था कि डोनबास रिपब्लिक के प्रमुखों की अपील पर उन्होंने उन लोगों की रक्षा के लिए विशेष सैन्य अभियान चलाने का फ़ैसला लिया है जो ‘बीते आठ सालों से यूक्रेन शासन का शोषण और नरसंहार झेल रहे हैं.’
इसके बाद अमेरिका और उसके सहयोगी देशों ने रूस पर कई प्रतिबंध लगा दिए थे और यूक्रेन को हथियार देने की घोषणा की थी. 
-Compiled by Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).