रिपोर्ट : LegendNews
JEE Main 2025: सेशन 1 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, ये है डायरेक्ट लिंक
नई दिल्ली। जेईई मेन 2025 सेशन 1 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। प्रवेश पत्र 22, 23 और 24 जनवरी के दिन होने वाली जेईई मेन परीक्षा के लिए जारी किए गए हैं।
जिन उम्मीदवारों ने जेईई मेन 2025 सेशन 1 परीक्षा के लिए आवेदन किया है उन सभी के लिए एक शानदार खबर है। 22, 23 और 24 जनवरी 2025 को आयोजित होने वाली जेईई मेन की परीक्षा (जनवरी सेशन) के लिए प्रवेश पत्र को जारी कर दिया गया है।
ये है डायरेक्ट लिंक-
https://cnr.nic.in/emsadmitcard/downloadadmitcard/LoginPWD.aspx?enc=Ei4cajBkK1gZSfgr53ImFVj34FesvYg1WX45sPjGXBpvTjwcqEoJcZ5VnHgmpgmK
- Legend News
Recent Comments