रिपोर्ट : LegendNews
जम्मू: संदिग्ध हालत में मिले छह लोगों के शव, जांच शुरू
जम्मू में एक ही परिवार के छह लोगों के शव संदिग्ध हालत में मिले हैं. पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान सकीना बेग़म, उनकी दो बेटियाँ नसीमा अख़्तर और रूबीना बानो, बेटा ज़फ़र सलीम और दो अन्य रिश्तेदार नूर उल हबीब और सज्जाद अहमद के तौर पर हुई है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार सभी शव सिद्धरा इलाक़े से बरामद किए गए हैं और अब उन्हें गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार दो शव एक घर में मिले जबकि बाक़ी चार परिवार के दूसरे घर में मिले हैं.
पुलिस की टीम ने मौक़े पर पहुँच कर जाँच शुरू कर दी है. पुलिस ने अभी तक ऐसी कोई जानकारी नहीं दी कि परिवार के छह सदस्यों की एक साथ मौत कैसे हुई, जिससे स्थानीय लोगों में तरह-तरह की चर्चा और भय व्याप्त है।
-Compiled by Legend News
Recent Comments