रिपोर्ट : LegendNews
जम्मू-कश्मीर: तीसरे और अंतिम चरण में 40 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी
जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के लिए मतदान हो रहा है. जम्मू संभाग के जम्मू, सांबा, कठुआ और उधमपुर जिलों तथा घाटी के बारामुला और कुपवाड़ा जिलों की 40 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है. जम्मू जिले में 11, सांबा में तीन, कठुआ में छह और उधमपुर में चार विधानसभा सीटें हैं जबकि बारामुला में सात, बांदीपोरा में तीन और कुपवाड़ा जिले में छह सीटें हैं.
चुनाव आयोग ने तीसरे चरण के लिए मतदाताओं के लिए 5,030 मतदान केंद्र बनाए हैं. कश्मीरी विस्थापित मतदाताओं के लिए भी विशेष मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इनमें से 11 जम्मू में, चार दिल्ली में और एक उधमपुर जिले में है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस के पर्याप्त संख्या में सुरक्षाकर्मी मतदान केंद्रों पर पहुंच चुके हैं, ताकि मतदान कर्मियों और मतदाताओं के लिए मतदान केंद्रों की सुरक्षा की जा सके. पहले दो चरण के चुनाव 18 और 25 सितंबर को हुए थे. मतगणना 8 अक्टूबर को होगी.
जम्मू-कश्मीर में 11 बजे तक 40 विधानसभा सीटों पर 28.12% मतदान हुआ है. उधमपुर में सबसे ज्यादा 33.84 प्रतिशत मतदान हुआ है. वहीं बारमूला में सबसे कम 23.20 फीसदी मतदान हुआ. पोलिंग बूथ पर वोट देने के लिए लोगों की लाइन लगी हैं.
धारा 370 हटने के बाद नया जम्मू-कश्मीर बना
वोट डालने के बाद जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता कविंदर गुप्ता ने कहा कि धारा 370 हटने के बाद नया जम्मू-कश्मीर बना है. आतंकवाद, अलगाववाद, भ्रष्टाचार हमने समाप्त किया है. लोगों में एक विश्वास बना है और लोग बीजेपी के पक्ष में वोट करेंगे.
-Legend News
Recent Comments