रिपोर्ट : LegendNews
जम्मू-कश्मीर: फारूक अब्दुल्लाह ने कहा, आतंकी आते रहेंगे और हम मारते जाएंगे
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्लाह ने अखनूर एनकाउंटर पर प्रतिक्रिया दी है.
उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, "आतंकी आते रहेंगे और हम मारते जाएंगे." जम्मू-कश्मीर के अखनूर में सोमवार से मंगलवार तक करीब 27 घंटे ये एनकाउंटर चला था.
भारतीय सेना ने बताया था कि आतंकवादियों ने उसके वाहन पर हमला कर दिया था. अब तक इस मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए हैं.
फारूक अब्दुल्लाह से जब इस एनकाउंटर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "एनकाउंटर तो होते रहते हैं, इसमें कुछ नया नहीं है. कोई परवाह नहीं, आतंकी आते रहेंगे, हम मारते जाएंगे." इसके साथ ही उन्होंने लोगों को दिवाली की बधाई दी.
उन्होंने कहा, "माता लक्ष्मी यहां के लोगों को लक्ष्मी भेजे. बहुत कम लक्ष्मी है यहां. आज दुकानें सारी खाली हैं, मैं उम्मीद करूंगा कि भगवान इन्हें ज़्यादा से ज़्यादा तरक्की दे, इनमें उन्नति आए और हम लोग आगे बढ़ें."
-Legend News
Recent Comments