रिपोर्ट : LegendNews
तूफान के बाद मलबे में खाना तलाश रहे हैं जमैका के लोग, मौतों की संख्या में इजाफा
जमैका की कीचड़ भरी सड़कों पर लोग मलबे में खाने की तलाश कर रहे हैं. कुछ लोग टूटी हुई दुकानों में कूदकर पानी की बोतलें या अन्य ज़रूरी सामान ढूंढ रहे हैं. जमैका में ये हालात मेलिसा तूफान आने के बाद के हैं.
देश में मौतों की संख्या बढ़ रही है और ब्लैक रिवर शहर के लोग अब भी अपने लापता परिजनों को खोज रहे हैं. इसके अलावा वे खुद भी ज़िंदा रहने की जद्दोज़हद में हैं.
यह एक बंदरगाह शहर है जो कैरिबियाई क्षेत्र में आए मेलिसा तूफ़ान और तबाही का केंद्र है. यह तूफ़ान कैरिबियाई क्षेत्र के इतिहास में सबसे ताक़तवर कैटेगरी-5 के तूफ़ानों में से एक था.
स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले तीन दिनों से वे अराजकता के माहौल में रह रहे हैं. तेज़ हवाओं और समुद्री लहरों ने लगभग सबकुछ तबाह कर दिया है और चारों ओर तबाही का मंज़र है. बिजली और पानी की आपूर्ति पूरी तरह ठप है.
स्थानीय लोगों के अनुसार अब तक इलाक़े में कोई राहत वाहन नहीं पहुंचा है. कई लोग सड़क किनारे मलबे में पड़ी खाने-पीने की चीज़ों से काम चला रहे हैं. कुछ लोग टूटे-फूटे सुपरमार्केट्स में घुसकर सामान उठा ले जा रहे हैं.
-Legend News

Recent Comments