भाजपा ने शनिवार को नीति आयोग की बैठक पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश की टिप्पणी की आलोचना करते हुए कहा कि कांग्रेस नेता किसी न किसी मुद्दे पर विवाद पैदा करने की अपनी प्रवृत्ति के कारण अपनी पार्टी को खत्म कर देंगे। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा, 'यह देश के विकास के लिए निर्णय लेने के लिए टीम इंडिया की बैठक है। जयराम रमेश इसमें भी खामियां निकाल रहे हैं।'  
जयराम रमेश ने नीति आयोग को अयोग्य संस्था बताया
बता दें कि, कांग्रेस महासचिव और संचार प्रभारी रमेश ने नीति आयोग को अयोग्य संस्था बताते हुए केंद्र पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि इसकी बैठक पाखंड और ध्यान भटकाने की एक और कवायद है। कांग्रेस नेता की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की 10वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक शुरू हुई। भाजपा नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस नेता सरकार द्वारा बुलाई गई हर बैठक में खामियां निकालते रहते हैं ताकि कोई विवाद पैदा हो। उन्होंने कहा, 'जयराम रमेश कांग्रेस की राम राम करके ही छोड़ देंगे।' 
भाजपा ने नीति आयोग की बैठक को 'टीम इंडिया की बैठक' बताया
इस बैठक का विषय है 'विकसित राज्य के लिए विकसित भारत@2047'। भाजपा प्रवक्ता ने नीति आयोग की बैठक को 'टीम इंडिया की बैठक' बताया और कांग्रेस पर इस पर आपत्ति जताने के लिए हमला बोला। शाहनवाज हुसैन ने कहा, 'नीति आयोग देश की एक बड़ी संस्था है। यह देश के लिए नीतियां बनाती है। इसकी बैठक में देश के विकास के लिए मुख्यमंत्रियों समेत प्रतिष्ठित लोग एक साथ बैठते हैं। कांग्रेस ने इस पर भी आपत्ति जतानी शुरू कर दी है।'
राहुल गांधी पर शाहनवाज हुसैन ने कसा तंज
भाजपा नेता ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की जम्मू-कश्मीर यात्रा को लेकर भी उन पर कटाक्ष किया। उन्होंने एक लोकप्रिय हिंदी फिल्म के गाने की पंक्तियां सुनाते हुए कहा, 'बहुत देर कर दी हुजूर आते आते'। शाहनवाज हुसैन ने कहा, 'हाल ही में वह अंबेडकर छात्रावास में राजनीति करने के लिए बिहार गए थे। अब उन्हें पुंछ और उरी के लोगों की याद आ रही है।' उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान को ऐसा मुंहतोड़ जवाब दिया है कि उसे अभी भी दर्द महसूस हो रहा है।  
-Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).