रिपोर्ट : LegendNews
जयराम रमेश ने कहा, जम्मू-कश्मीर-मणिपुर में शांति के दावे बेतुके और निराधार
कांग्रेस ने मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के जम्मू-कश्मीर और पूर्वोत्तर में शांति स्थापित करने के दावे को विचित्र बताया।
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा- शाह के जम्मू-कश्मीर-मणिपुर में शांति को लेकर किए गए दावे बेतुके और निराधार हैं। ये दावे वास्तव में उनकी अपनी बड़ी विफलताओं से ध्यान हटाने के लिए किए गए हैं।
नरेंद्र मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने पर 9 जून को अमित शाह ने X पोस्ट की थी। इसमें लिखा था- 11Years Of Seva, राष्ट्रीय सुरक्षा की दिशा में भी मील का पत्थर साबित हुआ है।
उन्होंने लिखा था कि देश में नक्सलवाद अपने अंतिम चरण में है, जम्मू-कश्मीर और पूर्वोत्तर में शांति स्थापित हुई है। भारत अब आतंकवादियों के घर में घुसकर आतंकवादी हमलों का जवाब देता है। यह मोदी सरकार के तहत भारत की बदलती तस्वीर को दर्शाता है।
रमेश के बयान की मुख्य बातें...
मणिपुर अभी भी जल रहा है। यहां कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब है। राज्य में राष्ट्रपति शासन पूरी तरह विफल साबित हुआ है। आम लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी और आजीविका की बदहाली ने उनमें पीड़ा, निराशा और गुस्सा पैदा किया है। जिसे हर जगह महसूस किया जा सकता है।
स्वतंत्र भारत के इतिहास में शायद ही कोई ऐसा केंद्रीय गृह मंत्री हुआ हो, जिसका पूरा कार्यकाल ज्यादातर शेखी बघारने और कम उपलब्धियों से भरा रहा हो। हां, अगर उन्होंने अपने बेटे के लिए जो कुछ भी किया है उसे उपलब्धि माना जाए, तो यह अलग बात है।
22 अप्रैल को पहलगाम में हुए बर्बर आतंकी हमलों के लिए जिम्मेदार आतंकवादियों को अभी तक न्याय के कटघरे में नहीं लाया गया है। कुछ रिपोर्टों के मुताबिक, जिनका अभी तक खंडन नहीं किया गया कि ये आतंकवादी दिसंबर 2023 में पुंछ और अक्टूबर 2024 में गगनगीर और गुलमर्ग में हुए आतंकी हमलों में भी शामिल थे।
शाह ने कहा था, भारत तेजी से आगे बढ़ रहा
शाह ने X पोस्ट में लिखा था- भारत अब आतंकवादियों के घर में घुसकर आतंकवादी हमलों का जवाब देता है। यह मोदी सरकार के तहत भारत की बदलती तस्वीर को दर्शाता है। मोदी 3.0 में नया भारत रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म की शक्ति के साथ विकास और आत्मनिर्भरता की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है। देशवासियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाकर भारत को हर क्षेत्र में नंबर 1 बनाने की यह यात्रा ऐसे ही जारी रहेगी।
-Legend News
Recent Comments