रिपोर्ट : LegendNews
जगदंबिका पाल ने कहा, मुर्शिदाबाद में राज्य सरकार की शह पर ही सब कुछ हो रहा है
भाजपा सांसद और जेपीसी के अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हालिया हिंसा को लेकर राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बस्ती में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि यह घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है और इससे स्पष्ट होता है कि राज्य सरकार की शह पर ही यह सब कुछ हो रहा है। उन्होंने बताया कि मुर्शिदाबाद में भीड़ ने पुलिस की मौजूदगी में एक हिंदू परिवार पर हमला किया, जिसमें पिता-पुत्र की हत्या कर दी गई और 16 पुलिसकर्मी घायल हो गए। इसके बावजूद राज्य सरकार की ओर से कोई कठोर कार्रवाई नहीं की गई, जो यह दर्शाता है कि यह हिंसा राज्य प्रायोजित है।
सांसद ने दावा किया कि बंगाल सरकार बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों को अपने वोट बैंक के रूप में देख रही है, और उन्हें संरक्षण दे रही है। उन्होंने कहा कि यह बेहद चिंताजनक स्थिति है, जिसमें हिंदू समुदाय को डर का माहौल बनाकर पलायन के लिए मजबूर किया जा रहा है।
जगदंबिका पाल ने इस दौरान यह भी बताया कि हाई कोर्ट को दूसरी बार इस मामले में हस्तक्षेप करना पड़ा है, जो राज्य की लचर कानून व्यवस्था की पोल खोलता है।
इसके अलावा सांसद ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती के मौके पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा किए गए कार्यों की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब के विचारों और नीतियों को आगे बढ़ाने का काम भाजपा पूरी प्रतिबद्धता के साथ कर रही है, जिससे दलित और शोषित वर्ग को एक नई दिशा मिल रही है।
-Legend News
Recent Comments