रिपोर्ट : LegendNews
पाकिस्तान में 500 से ज्यादा यात्रियों से भरी जाफ़र एक्सप्रेस ट्रेन हाईजैक, 6 सैनिक मारने का दावा
पाकिस्तान में एक जाफ़र एक्सप्रेस ट्रेन पर हथियारबंद लोगों ने हमला करके हाईजैक कर लिया है. जानकारी के मुताबिक बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि क्वेटा से पेशावर जा रही जाफ़र एक्सप्रेस पर भारी गोलीबारी की खबरें हैं. हमले में ट्रेन के ड्राइवर के घायल होने की ख़बर है.
बलूच लिबरेशन आर्मी ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. बलूच लिबरेशन आर्मी का दावा है कि उसन हमले में 6 पाकिस्तानी सैनिकों को ढेर कर दिया है.
क्वेटा में रेलवे सुरक्षा अधिकारी जिया काकर ने बताया कि चूंकि क्षेत्र में नेटवर्क की समस्या है इसलिए ट्रेन चालक दल के किसी भी सदस्य से संपर्क नहीं हो पा रहा है.
उन्होंने बताया कि जिस ट्रेन पर हमला हुआ उसमें नौ डिब्बे थे और इसमें 500 से ज्यादा यात्री सवार थे.
मीडिया को जारी एक बयान में एक सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि सिब्बी अस्पताल में आपातकाल घोषित कर दिया गया है और घटनास्थल पर एम्बुलेंस भेज दी गई हैं.
क्वेटा में रेलवे नियंत्रण के वरिष्ठ अधिकारी मुहम्मद शरीफ़ ने बताया कि हथियारबंद लोगों के हमले के कारण ट्रेन को सिब्बी के पास रोक दिया गया है.
उन्होंने कहा कि ‘अभी तक जो जानकारी मिली है उसके अनुसार हमले में ट्रेन चालक घायल हो गया है.’
मुहम्मद शरीफ़ ने बताया कि ट्रेन सुबह 9 बजे क्वेटा से पेशावर के लिए रवाना हुई थी.
सरकारी प्रवक्ता शाहिद रिंद ने आगे कहा कि सुरक्षा बलों को घटनास्थल की ओर रवाना कर दिया गया है.
उन्होंने बताया कि रेलवे विभाग की ओर से एक राहत ट्रेन घटनास्थल पर भेज दी गई है.
सरकारी प्रवक्ता के अनुसार पहाड़ी और दुर्गम इलाका होने के कारण घटनास्थल तक पहुंचने में कठिनाइयां आ रही हैं.
क्वेटा के जिला अस्पताल के प्रवक्ता डॉ. वसीम बैग ने बताया कि सिब्बी और क्वेटा के बड़े अस्पतालों में इमरजेंसी लगा दी गई है. विशेष वार्ड बनाए गए हैं और अस्पतालों के स्टाफ को घायल लोगों के इलाज की तैयारी के निर्देश दिए गए हैं.
उन्होंने बताया कि सिब्बी अस्पताल में 100 मरीजों के इलाज की सुविधा है, लेकिन गंभीर रूप से घायलों को क्वेटा भेजा जाएगा.
-Legend News
Recent Comments