रिपोर्ट : LegendNews
जैकलीन का ED से सवाल, जब नोरा गवाह तो मैं आरोपी कैसे?
बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज इन दिनों सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के ठगी मामले को लेकर लगातार चर्चा में हैं। बीते दिनों इस मामल में प्रवर्तन निदेशालय ने एक्ट्रेस को आरोपी बनाया था। हालांकि, अब इस मामले में अभिनेत्री ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए जैकलीन ने कहा कि आरोपी सुकेश चंद्रशेखर से उपहार लेने वाली अन्य हस्तियों को गवाह बना लिया गया है, जबकि उन्हें एक आरोपी बना दिया गया है।
एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने हमेशा जांच एजेंसियों के साथ सहयोग किया है और वह जारी हुए सभी समन के बाद पूछताछ में शामिल हुई हैं। जैकलीन ने कहा कि उनके पास जो भी जानकारियां थीं, उन्होंने सब ईडी को सौंप दीं लेकिन ईडी ये नहीं समझ पाया कि एक्ट्रेस मुख्य आरोपी चंद्रशेखर द्वारा अपनाए गए तौर-तरीकों का शिकार हैं। एक्ट्रेस ने ये सभी बात अपीलकर्ता प्राधिकरण के समक्ष अपनी याचिका में ये बात कही है।
अपने जवाब में एक्ट्रेस ने आगे लिखा कि ईडी से उनके साथ अलग व्यवहार किया है। उन्होंने कहा कि मेरी ही तरह नोरा फतेही को भी मुख्य आरोपी सुकेश चंद्रशेखर ने धोखा दिया था। इतना ही नहीं, सुकेश की तरफ से जितनी भी हस्तियों को उपहार मिले थे उन्हें निदेशालय ने गवाह बनाया जबकि उन्हें एक आरोपी के रूप में नामित किया। यह सारा वाक्या जांच एजेंसी की ओर से एक दुर्भावनापूर्ण प्रेरित और पक्षपातपूर्ण नजरिए को दर्शाता है, जिसे नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं।"
गौरतलब है कि ठग सुकेश चंद्रशेखर पर 215 करोड़ रुपये की जबरन वसूली करने के आरोप लगे हैं। इस मामले की जांच के दौरान अभिनेत्री जैकलीन का नाम सामने आया। साथ ही यह भी खुलासा हुआ कि एक्ट्रेस ने सुकेश से कई सारे महंगे गिफ्ट लिए थे। इसके बाद एक्ट्रेस पर कार्रवाई करते हुए ईडी ने एक्ट्रेस की 7 करोड़ रुपये की संपत्ति को भी कुर्क कर लिया है।
-Compiled by Legend News
Recent Comments