भारत दौरे पर आए इसराइली विदेश मंत्री गिदोन सार ने मंगलवार अपने समकक्ष एस जयशंकर से मुलाक़ात की. इस दौरान सार ने कहा, मेरा मानना है कि भारत ही भविष्य है. मैंने आपको यह पहले भी कहा था. भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र और सबसे तेज़ी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है. भारत एक वैश्विक महाशक्ति है, जबकि इसराइल एक क्षेत्रीय ताकत है.
उन्होंने कहा, दोनों देशों के बीच पहले से ही गहरी मित्रता है. हमारा लक्ष्य इसराइल और भारत के बीच एक दीर्घकालिक रणनीतिक साझेदारी बनाना है.
सार ने कहा, हम प्रधानमंत्री मोदी की मज़बूत एकजुटता की सराहना करते हैं. हमें याद है कि 7 अक्टूबर को हमास के जनसंहार के बाद प्रधानमंत्री नेतन्याहू को फ़ोन करने वाले पहले विश्व नेता प्रधानमंत्री मोदी ही थे. हम इसे कभी नहीं भूलेंगे. 
जबकि जयशंकर ने कहा, भारत और इसराइल दोनों ही आतंकवाद की चुनौती का सामना कर रहे हैं, इसलिए यह जरूरी है कि पूरी दुनिया आतंकवाद के सभी रूपों के प्रति ‘जीरो टॉलरेंस’ का रवैया अपनाए. 
-Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).