ईरान की राजधानी तेहरान पर बीती रात इसराइल ने ज़ोरदार हमले किए हैं. तेहरान के एक निवासी ने कहा है कि शहर के लोगों एक और रात बिना नींद के गुज़ारी है.
लोगों का कहना है कि उन्होंने रात भर ज़ोरदार विस्फोटों की आवाज़ें सुनीं. इससे पहले इसराइल ने शहर के अलग-अलग इलाकों को 'तुरंत' खाली करने के लिए तीन चेतावनियां जारी की थीं.
ईरान में इंटरनेट सेवा अब भी बाधित है, जिससे स्थानीय लोगों को चेतावनियों की जानकारी हासिल करने में मुश्किल हो रही है.
एक अन्य निवासी ने कहा- आख़िर हमें इतनी देर तक क्यों जागते रहना चाहिए, इतना तनाव क्यों सहना पड़े, सिर्फ यह देखने के लिए कि हमारे साथ क्या होने वाला है? मैं सदमे में हूं. अब मैं हर उस आवाज़ से डर जाता हूं जो मुझे सुनाई देती है. 
ईरान के सरकारी टीवी ने बताया है कि रिपोर्टों के मुताबिक देश के कुछ हिस्सों में आज रात 13 जून के बाद सबसे तीव्र हवाई हमले हुए हैं.
तेहरान के कुछ निवासियों ने बताया कि सुबह क़रीब चार बजे से विस्फोटों की आवाज़ें बंद हो गई थीं.
ईरान के विदेश मंत्री सईद अब्बास अराग़ची ने एक्स पर पोस्ट कर बताया कि इसराइली हमला रोकने की समय सीमा सुबह चार बजे तय की गई थी. उन्होंने सशस्त्र बलों का सुबह 4 बजे तक इसराइली आक्रमण का जवाब देने के लिए धन्यवाद दिया. 
-Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).