रिपोर्ट : LegendNews
ईरान के सुप्रीम लीडर ने इजराइल पर सीधा हमला करने का आदेश दिया
ईरान के सुप्रीम लीडर आयतुल्लाह अली खामेनेई ने बुधवार सुबह एक आपात बैठक में इजराइल पर सीधा हमला करने का आदेश दिया है। यह आदेश तेहरान में हमास के प्रमुख इस्माइल हानिया की हत्या के बाद दिया गया। न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार इस फैसले को लेने से पहले खामेनेई ने ईरान के सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक में अपने सीनियर सैन्य कमांडरों के साथ विचार-विमर्श किया।
हमास नेता की हत्या के बाद ईरान-इजराइल में बढ़ा तनाव
तेहरान में हमास प्रमुख हानिया की हत्या के बाद, ईरान और इजराइल के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है। ईरान ने इजराइल पर हत्या का आरोप लगाया है, हालांकि इजराइल ने इस हत्या को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। हानिया तेहरान में ईरान के नए राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पहुंचा था। रात के करीब 2 बजे हानिया को इजराइल ने रॉकेट अटैक में मार गिराया। इस घटना ने ईरान के अफसरों को हिला कर रख दिया है। ईरान के अफसर इसे अपनी संप्रभुता पर हमला मान रहे हैं।
क्या होगा ईरान का अगला कदम?
हमास नेता की हत्या के बाद, ईरानी सैन्य अधिकारियों ने इजराइल पर संभावित हमले की योजना तैयार की है। इस हमले में ड्रोन और मिसाइलों का इस्तेमाल कर तेल अवीव और हाइफा के आसपास के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया जा सकता है। हालांकि, ईरान के सैन्य नेता इस हमले को इस तरह से अंजाम देना चाहते हैं जिससे नागरिकों को नुकसान न पहुंचे। साथ ही, यमन, सीरिया और इराक में ईरान के सहयोगी गुटों से भी समन्वित हमला करने की संभावना पर विचार किया जा रहा है।
ईरान-इजराइल के बीच है पुरानी दुश्मनी
ईरान और इजराइल के बीच यह दुश्मनी नई नहीं है, लेकिन हालिया घटनाओं ने इसे और भी बढ़ा दी है। इजराइल का विदेशों में दुश्मनों को मारने का लंबा इतिहास रहा है। इजराइल ने कई ईरानी वैज्ञानिक और सैन्य कमांडर्स को इसी तरीके से मार गिराया गया है। हानिया की हत्या को ईरान के लिए एक बड़ी सुरक्षा चूक माना जा रहा है, जिसे इजराइल की covert operations के तहत अंजाम दिया गया।
हमला ईरान की धरती पर हुआ। उन्होंने इज़राइल को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि इस हत्या के लिए इज़राइल को गंभीर सजा भुगतनी पड़ेगी। ईरान के दूसरे बड़े अफसरों और मिलिट्री कमांडर्स ने भी इस हत्या को लेकर कड़े बयान दिए हैं। ईरान के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियन ने भी हानिया की ईरान की धरती पर हत्या की निंदा की है।
-Legend News
Recent Comments