चेन्नई से लंदन जा रही ब्रिटिश एयरवेज की एक फ्लाइट को बीच रास्ते से वापस लौटना पड़ा। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि ईरान ने अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया था। ख़बरों के अनुसार, ईरान में कुछ परमाणु ठिकानों पर US ने हमले किए थे, जिसके बाद यह फैसला लिया गया।
फ्लाइट को सुबह 05:35 IST पर उड़ान भरनी थी। लेकिन यह लगभग 40 मिनट की देरी से, सुबह 06:24 पर 206 यात्रियों को लेकर रवाना हुई। जब विमान भारतीय हवाई क्षेत्र पार करके अरब सागर के ऊपर पहुंचा, तो पायलटों को पता चला कि ईरान ने अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया है। 
एयर ट्रैफिक कंट्रोल को दी सूचना
सूचना मिलने के बाद, क्रू ने विमान को वापस मोड़ने का फैसला किया। उन्होंने चेन्नई एयर ट्रैफिक कंट्रोल (air traffic control) को इसकी जानकारी दी। विमान सुबह 08:50 पर सुरक्षित रूप से उतरा और 09:20 तक उसे पार्किंग बे में ले जाया गया। 
ईंधन लेकर फिर उड़ा
ब्रिटिश एयरवेज ने इस बात की पुष्टि की है कि ईरानी हवाई क्षेत्र बंद होने की वजह से विमान को चेन्नई लौटना पड़ा। ब्रिटिश एयरवेज ने कहा, ईरानी हवाई क्षेत्र बंद होने के कारण विमान चेन्नई लौट आया। यात्रियों को विमान से उतारा गया और टर्मिनल में नाश्ता दिया गया। एयरपोर्ट के सूत्रों ने बताया कि विमान में ईंधन भरा गया और यह लगभग 10:30 बजे फिर से रवाना किया गया। इस बार यह ईरान के हवाई क्षेत्र से बचकर निकलेगा। 
इस हवाई क्षेत्र के बंद होने से चेन्नई से मध्य पूर्व जाने वाली कई अन्य फ्लाइट्स (flights) भी प्रभावित हुईं। कुवैत, दोहा, दुबई, शारजाह और अबू धाबी जाने वाली फ्लाइट्स एक घंटे से ज़्यादा देरी से रवाना हुईं।
कुवैत एयरवेज की एक फ्लाइट को सुबह 03:30 बजे कुवैत के लिए रवाना होना था, लेकिन वह सुबह 05:40 बजे रवाना हुई। कतर एयरवेज की दोहा जाने वाली फ्लाइट और एमिरेट्स की दुबई जाने वाली फ्लाइट भी लगभग एक घंटे की देरी से रवाना हुईं।
-Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).