रिपोर्ट : LegendNews
ईरान: राजधानी तेहरान में सर्वोच्च अदालत के बाहर 2 जजों की गोली मारकर हत्या
ईरान की सरकारी मीडिया का कहना है कि देश की राजधानी तेहरान में दो जजों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है.
सरकारी मीडिया के अनुसार ईरान की सर्वोच्च अदालत के बाहर दो वरिष्ठ जजों की गोली मारकर हत्या कर दी गई.
मीडिया ने बताया है कि इस हमले में एक और न्यायाधीश के साथ एक बॉडीगार्ड घायल भी हुए हैं.
ऐसा भी कहा जा रहा है कि अज्ञात हमलावार ने गोलीबारी के तुरंद बाद खुद को भी गोली मार दी.
अभी तक यह भी पता नहीं चल पाया है कि हमला किस मक़सद से किया गया था.
लेकिन मारे गए दोनों ही जज 80 और 90 के दशक में इस्लामी शासन के विरोधियों के उत्पीड़न और हत्या में अपनी भूमिका के लिए जाने जाते थे.
-Legend News
Recent Comments