रिपोर्ट : LegendNews
IPL 2025: मैच से ठीक पहले BCCI ने किए सुपर ओवर के नियम में कुछ बदलाव
कोलकाता। IPL 2025 की शुरुआत होने में अब सिर्फ दो घंटे बाकी हैं , टूर्नामेंट का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा।
इस मैच से ठीक पहले BCCI ने टूर्नामेंट में खेले जाने वाले सुपर ओवर के नियम में कुछ बदलाव किए हैं। इस नियम के मुताबिक अब सुपर ओवर को पूरा करने के लिए दोनों टीमों के पास अधिकतम एक घंटे का समय होगा। यदि सुपर ओवर भी टाई होता है तो उसके लिए इस बार बीसीसीआई ने एक और नियम बनाया है।
सुपर ओवर को लेकर नए नियम
बीसीसीआई के इस नियम के तहत मेन मुकाबला टाई होने के बाद सुपर ओवर एक घंटे तक तक चलता रहेगा, जब तक नतीजा चलता रहेगा। हालांकि, बीसीसीआई को उम्मीद है कि एक घंटे के भीतर टाई मैच खत्म हो जाएगा। क्रिकबज के मुताबिक इस नियम को लेकर बोर्ड ने कहा, मैच खत्म होने के बाद विजेता का फैसला होने तक जितने चाहें, उतने सुपर ओवर खेले जा सकते हैं। पहला सुपर ओवर मैच खत्म होने के दस मिनट के भीतर शुरू हो जाना चाहिए। बारिश की स्थिति में सुपर ओवर आईपीएल मैच रेफरी द्वारा निर्धारित समय पर शुरू होगा। प्रत्येक टीम को प्रत्येक सुपर ओवर में एक अनसक्सेसफुल प्लेयर रिव्यू की अनुमति होगी। इसके साथ इस सुपर ओवर में एक नियम ये भी रहेगा कि फील्डिंग करने वाली टीम को वह एंड चुनना होगा जहां से उसे एक ओवर फेंकना है। सुपर ओवर उन्हीं फील्डिंग रिस्ट्रिक्शन के साथ खेला जाएगा जो मुख्य मैच के अंतिम ओवर के लिए लागू किया गया था।
एक घंटे के अंदर खत्म करना होगा सुपरओवर
बीसीसीआई ने आगे कहा, यदि पहला सुपर ओवर टाई होता है, तो अगला सुपर ओवर उसके समाप्त होने के पांच मिनट बाद शुरू होना चाहिए। अगर मैच रेफरी को लगता है कि 1 घंटे के समय में सुपर ओवर पूरा नहीं हो पाएगा, तो वह कप्तानों को सूचित कर देगा कि कौन सा ओवर सुपर आखिरी होगा। अगर आखिरी सुपर ओवर में भी नतीजा नहीं निकलता है तो मैच बराबर पर ही खत्म कर दिया जाएगा और दोनों टीमों में पॉइंट्स बांटे जाएंगे। अगर आखिरी सुपर ओवर में भी नतीजा नहीं निकलता है तो मैच बराबर पर ही खत्म कर दिया जाएगा और पॉइंट्स दोनों टीमों में बांटे जाएंगे।
क्या होता है सुपर ओवर में?
सुपर ओवर में दोनों टीमों को एक ओवर खेलने का मौका मिलता है। जो टीम मैच में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करती है, उस टीम को सुपर ओवर में पहले बैटिंग करनी होती है। इस दौरान एक टीम की ओर से ज्यादा से ज्यादा तीन खिलाड़ी बल्लेबाजी कर सकते हैं। लेकिन 2 विकेट गिरते ही पारी समाप्त हो जाती है। अगर सुपर ओवर टाई हो जाता है तो दूसरे सुपर ओवर में वो टीम पहले बैटिंग करती है जो पहले सुपर ओवर में बाद में बल्लेबाजी करती है।
- Legend News
Recent Comments