रिपोर्ट : LegendNews
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर दीप्ति शर्मा से 25 लाख रुपए की ठगी, विदेशी मुद्रा चोरी
आगरा। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर और यूपी पुलिस की डीएसपी दीप्ति शर्मा के साथ उसकी ही खास सहेली ने धोखाधड़ी की है. सहेली ने दीप्ति शर्मा के साथ 25 लाख रुपए की ठगी की और फिर एक दिन आगरा स्थित फ्लैट जाकर वहां से विदेशी मुद्रा, सोने-चांदी के जेवर समेत अन्य सामान चोरी किए. सहेली भी क्रिकेटर है.
आरोप है कि क्रिकेटर आरुषि चोरी छिपे दीप्ति शर्मा के फ्लैट पर पहुंची और वहां से गहने, नकदी और विदेशी मुद्रा चोरी कर ले गई. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है. इस बारे में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर दीप्ति शर्मा के भाई सुमित शर्मा ने पुलिस को तहरीर दी है.
सुमित शर्मा ने पुलिस को बताया कि बहन दीप्ति का कहरई के पास फ्लैट है. दीप्ति शर्मा की उसके साथ जूनियर टीम में खेल चुकी रोहिणी, नार्थ वेस्ट, दिल्ली की रहने वाली आरुषि गोयल से खास दोस्ती है. आरुषि हाल में आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर जूनियर क्लर्क के पद पर तैनात है.
दोस्ती की वजह से आरुषि, उसकी मां मंजू और पिता थान चंद ने दीप्ति से कई बार में अपने बैंक खातों में करीब 25 लाख रुपए ले लिए थे. जब भी बहन दीप्ति शर्मा ने तकादा किया तो आरुषि ने बहाने बनाए. अब आरुषि और उसके परिवार वाले अभद्रता करने के साथ ही रुपए देने से इनकार कर रहे हैं.
सुमित शर्मा ने बताया कि बहन दीप्ति ने आरुषि का अपने फ्लैट पर आना प्रतिबंधित कर दिया था. 22 अप्रैल 2025 की बात है. जब चोरी छिपे आरुषि फ्लैट पर आई. फ्लैट में घुसकर आरुषि ढाई हजार डॉलर, सोने के गहने और नकदी चोरी कर ले गई. ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद है. तब दीप्ति विदेश में थी.
सुमित ने बताया, आरुषि ने अपना सामान फ्लैट पर होने की बात कहकर, उसे देने के लिए कहा था. जब दीप्ति के कहने पर मैं चाभी लेकर फ्लैट पर पहुंचा तो बहन की चाभी से दरवाजा नहीं खुला. इसके बाद आरुषि और उसकी मां ने ताला बदल देने की जानकारी दी. सीसीटीवी देखा तो आरुषि के पहले आकर चोरी करने की पुष्टि हुई. सदर थाना प्रभारी निरीक्षक विजय विक्रम सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है.
- Legend News
Recent Comments