नागपुर। बम होने की सूचना के बाद इंडिगो के विमान की नागपुर में इमरजेंसी लैंडिंग हुई है। जानकारी के अनुसार, कोच्चि से दिल्ली जा रही इंडिगो की फ्लाइट नंबर 6E 2706 की नागपुर एयरपोर्ट पर आपात लैंडिंग कराई गई है। विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं।

विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित

बताया जा रहा है कि आज सुबह 9:20 बजे कोच्चि से दिल्ली जाने वाली इंडिगो फ्लाइट संख्या 6E 2706 में बम की धमकी मिली और उसे नागपुर एयरपोर्ट पर उतार दिया गया। यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। जानकारी के अनुसार, इंडिगो की फ्लाइट 6E 2706 सुबह 9.20 बजे केरल के कोचीन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से दिल्ली के लिए रवाना हुई और बीच हवा में ही उसे बम की धमकी मिली और उसे नागपुर हवाई अड्डे पर डायवर्ट कर दिया गया। सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। मामले की जांच जारी है। 

सुरक्षा एजेंसियां कर रही मामले की जांच

शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, एयरलाइन अधिकारियों को सूचना मिली थी कि विमान में बम रखा गया है। सुरक्षा प्रोटोकॉल के अनुसार, फ्लाइट को डायवर्ट कर दिया गया और उसे नागपुर में सुरक्षित उतार दिया गया। बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड (BDDS) तुरंत पहुंचा और विमान की गहन तलाशी शुरू की। सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया और विमान को जांच के लिए एक अलग जगह पर ले जाया गया। हवाई अड्डे पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) और स्थानीय पुलिस सक्रिय रूप से धमकी के स्रोत की जांच कर रही है।

एयर इंडिया की फ्लाइट में तकनीकी खराबी

इससे पहले सैन फ्रांसिस्को से कोलकाता के रास्ते मुंबई जाने वाली एयर इंडिया की एक उड़ान के इंजन में तकनीकी खराबी आ गई, जिससे यात्रियों को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में  विमान से उतरना पड़ा। सोमवार शाम को दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की एक और उड़ान विमान में संदिग्ध तकनीकी खराबी का पता चलने के बाद उड़ान भरने के लगभग 90 मिनट बाद हांगकांग लौट आई। एयर इंडिया की फ्लाइट AI 315 ने सोमवार सुबह हांगकांग अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी।  
- Legend News
 

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).