बहरीन में हो रहे यूथ एशियन गेम्स में भारत के खिलाड़ी अपना जलवा लगातार दिखा रहे हैं. पिछले दिनों बनारस की बेटी और कई खिलाड़ियों ने अलग-अलग खेलों में पसीना बहाते हुए अपनी तैयारी को मजबूती दिखाकर मेडल जीता. बुधवार को हुए कुश्ती मुकाबले में बनारस के पहलवान जयवीर सिंह ने बहरीन में 55 किलो भार कुश्ती में जापान के खिलाड़ी को पटक कर (हराकर) गोल्ड मेडल हासिल किया है. उसकी इस उपलब्धि पर कुश्ती संघ के अध्यक्ष संजय सिंह ने उसे बधाई दी है.

इस बारे में वाराणसी कुश्ती संघ के कार्यवाहक अध्यक्ष राजीव सिंह रानू ने बताया कि, बनारस के हाथी बाजार जंसा में जयवीर का ननिहाल है. जयवीर सिंह ने काशी का नाम बहरीन में रोशन किया है, यहां हो रहे थर्ड यूथ एशियन गेम्स में उसने जापानी खिलाड़ी को पटकनी देकर एक उपलब्धि हासिल की और गोल्ड मेडल जीता है.

उन्होंने बताया कि जापानी खिलाड़ी से एक समय जयवीर 6 अंक पीछे चल रहे थे और मात्र 16 सेकंड ही बचे थे अचानक से जयवीर ने खेल पलटा और गोल्ड अपने नाम कर लिया. बहरीन गई कुश्ती टीम के कोच चौबेपुर वाराणसी के राम सज्जन यादव हैं. राम सजन का कहना है कि, उनके शिष्य के इस प्रयास से पूरे देश में पहलवानों का मनोबल और बड़ा है और गोल्ड मेडल आने से यूथ इस गेम्स की तरफ और अट्रैक्ट होगा.

इस बारे में वाराणसी कुश्ती संघ के संयुक्त सचिव गोरख यादव ने बताया कि, जयवीर जौनपुर के रहने वाले हैं और उनका ननिहाल वाराणसी के जनता हाथी बाजार में है. इस सूचना पर उनके घर में खुशी की लहर है जयवीर पहलवान को उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के अध्यक्ष करण भूषण सिंह और अन्य पदाधिकारी ने भी बधाई दी है.

- Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).