रिपोर्ट : LegendNews
अगस्त में बांग्लादेश का दौरा करेगी भारतीय टीम, खेलेगी टी20 और वनडे सीरीज
इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों के बाद भारतीय टीम अगस्त में बांग्लादेश का दौरा करेगी. इस दौरान दोनों टीमों के बीच तीन टी20 और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को भारतीय टीम के बांग्लादेश दौरे का पूरा कार्यक्रम घोषित कर दिया.
वनडे सिरीज़ का पहला मैच 17 अगस्त को मीरपुर में खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा वनडे 20 अगस्त को मीरपुर में ही खेला जाएगा. सिरीज़ का तीसरा और आख़िरी मैच 23 अगस्त को चटगांव में खेला जाएगा.
वनडे सिरीज़ के बाद 3 मैचों की टी 20 सिरीज़ भी खेली जाएगी. टी20 सिरीज का पहला मैच 26 अगस्त को चटगांव में ही खेला जाएगा. दूसरा टी 20 मैच 29 अगस्त को मीरपुर में और तीसरा टी 20 मैच भी मीरपुर में ही 31 अगस्त को होगा.
-Legend News
Recent Comments