रिपोर्ट : LegendNews
भारत के सात्विक और चिराग की जोड़ी ने बैडमिंटन वर्ल्ड चैम्पियनशिप में इतिहास रचा
भारत के सात्विकसैराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने बैडमिंटन वर्ल्ड चैम्पियनशिप में इतिहास रच दिया है.
सात्विक और चिराग की जोड़ी ने क्वार्टर फ़ाइनल में जापान के युगो कोबायाशी और ताकुरो होकी की जोड़ी को तीन गेम्स में हराकर सेमी फ़ाइनल में जगह बना ली है.
इसके साथ ही उन्होंने भारत के लिए पदक पक्का कर लिया है. ये वर्ल्ड चैम्पियनशिप के पुरुष डबल्स में भारत का पहला पदक होगा.
क्वार्टर फ़ाइनल का पहला गेम काफ़ी रोमांचक रहा. भारत और जापान के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. जापान की जोड़ी तो मौजूदा चैम्पियन भी है. लेकिन आख़िरकार सात्विक और चिराग की जोड़ी ने 24-22 से पहला गेम जीत लिया.
दूसरे गेम में बाज़ी पलट गई. भारतीय जोड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई. आख़िरकार 21-15 से जापान ये गेम जीत गया. अब मैच 1-1 से बराबर था.
तीसरे गेम में भारतीय जोड़ी ने शुरू से ही आगे रही. एक समय वे 4-1 से आगे थे और ये बढ़त उन्होंने बनाए रखी. उन्होंने ये मैच 21-14 से जीतकर सेमी फ़ाइनल में जगह बनाई.
हाल ही में बर्मिंघम में संपन्न राष्ट्रमंडल खेलों में भी सात्विक और चिराग की जोड़ी ने स्वर्ण पदक जीता था.
-Compiled by Legend News
Recent Comments